महासमुन्द

2 और ब्लैैक फंगस के मरीज मिले, अब महासमुंद में 8 हुए
18-May-2021 5:07 PM
2 और ब्लैैक फंगस के मरीज मिले, अब महासमुंद में 8 हुए

इनमें से एक की मौत हो चुकी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 मई।
महासमुंद जिले में ब्लैक फं गस म्के दो और मरीज सामने आए हैं। इनको मिलाकर जिले में अब तक ब्लैक फंगस के आठ मरीज सामने आ चुके हैं। अभी जो दो मरीज मिले हैं, उनमें से एक कोरोना मरीज बताया जा रहा है, वहीं दूसरा पोस्ट कोविड पेशेंट है, जिसे समस्या हुई तो वह अस्पताल पहुंचा था। दोनों मरीजों की पहचान आदित्य हॉस्पिटल में हुई है। 

हॉस्पिटल के संचालक डॉ एचबी कालीकोटी ने बताया कि खल्लारी का एक मरीज कोविड पॉजिटिव आने के बाद भर्ती है। बीते 11 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसका उसका सीटी स्कोर 17 था। इस 36 वर्षीय मरीज में प्रारंभिक रूप से ब्लैक फंगस की शिकायत मिली। उसे ब्लैक कफ  की शिकायत होने पर जांच की गई तो फ ंगस पाया गया है। फि लहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है और उसका उचित इलाज जारी है।

इसी तरह दूसरा मरीज पोस्ट कोरोना मरीज है। कल सोमवार को ही उक्त 50 वर्षीय मरीज ओपीडी में आया और उसने सिर के पिछले भाग और आंखों में तेज दर्द होने की शिकायत की है। उसमें भी म्यूकोर माइकोसिस के लक्षण नजर आ रहे हैं और चिकित्सक की टीम आवश्यक जांच कर इलाज कर रही है।

डॉ कालीकोटी ने बताया कि कोविड रोगी या कोविड को मात देने वाले ऐसे मरीज जिन्हें शुगर की समस्या है, उनमें इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है। एक साइड नाक में दर्द, खून आना या नाक बंद हो जाना, नाक में सूजन आना, दांत या जबड़े में दर्द होना, आंखों के सामने धुंधलापन आना आदि इसके लक्षण हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news