महासमुन्द

जो छात्र आवेदन करने से चूक गए थे, पूरकथे, उनके लिए एक और मौका
18-May-2021 8:34 PM
 जो छात्र आवेदन करने से चूक गए थे, पूरकथे, उनके लिए एक और मौका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 मई। पूरक आने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है कि वे सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में बैठने के आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो नियमित विद्यार्थी है, पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एक मौका दिया है। आवेदन के लिए रविवि ने मंगलवार से पोर्टल खोल दिया है। ये पोर्टल 22 मई तक खुला रहेगा। केवल पूरक व नियमित विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरते समय विलंभ शुक्ल लिया जाएगा।  

माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश देवांगन ने बताया कि पूरक परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 18 मई से पोर्टल खुल रहा है। ये विद्यार्थी समय रहते यानी 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उनसे निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा। इसके अलावा जो नियमित विद्यार्थी कक्षा डिप्लोमा, पीजी, एवं सेमेस्टर वाले छात्र जो आवेदन करने से चूक गए थे, वे भी आवेदन निर्धारित समय पर कर सकते हैं, लेकिन इनके लिए उन्हें विलंब शुक्ल 1500 रुपए के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 मई से प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। वार्षिक परीक्षा के लिए चर्चा चल रही है। संभवत: सात जून के बाद परीक्षाएं ली जा सकती है। परीक्षा लेने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। संक्रमण की स्थिति व शासन के आदेश में यदि बदलाव नहीं आया तो, ऑनलाइन मोड पर ही परीक्षा संचालित कराई जाएगी।

सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू रू 24 मई से रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली है । इसे लेकर जिले के महाविद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गई है । महाविद्यालयों को निर्देश देने के साथ ही उनकी मॉनिटिरिंग भी रविवि कर रहा है ।

बंद हो गया था पोर्टल लेकिन मिला मौका

संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन फार्म भरने पोर्टल बंद हो गया था। इधरए रिजल्ट आने के बाद पूरक परीक्षा में पास हुए विद्यार्थी काफी परेशान थे । वे संशय में थे कि इस बार वे वार्षिक परीक्षा में बैठ सकेंगे या नहीं। वहीं लॉकडाउन की वजह से नियमिति छात्र भी थेए जो लॉकडाउन की वजह से परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे । वे भी चिंतित थेए लेकिन रविवि ने उसकी चिंता दूर कर दी है । अब वे 22 मई तक यानी सात दिवस के अंदर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news