महासमुन्द

शहर-गांव में घूमते हुए भालू 2 दिन बाद जंगल चला गया
19-May-2021 2:50 PM
शहर-गांव में घूमते हुए भालू 2 दिन बाद जंगल चला गया

ट्रैंकुलाइजर गन लेकर महासमुंद पहुंची एक्सपर्ट की टीम लौटी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मई।
शहर के पुराना रावणभाठा स्थित सब्जी बाड़ी की झाडिय़ों के बीच छिपा भालू बीती रात एक बजे निकलकर तुमगांव क्षेत्र की ओर भागा और दिन भर कुकराडीह की झाडिय़ों में छिपे रहने का बाद आज तडक़े खुद ही जंगल की ओर चला गया। 

ज्ञात हो कि भालू रविवार शाम मुड़मार के जंगल से निकला था। सोमवार सुबह-सुबह पांच बजे उसे रिहायशी इलाके में देखा गया था। इसके बाद वह भागते हुए सूखे कुएं में गिर गया। थोड़ी देर बाद भालू सीढ़ी के सहारे बाहर आया और लोगों की आवाज सुनकर भालू डरकर वापस शहर की ओर दौड़ा। इस दौरान भालू ने कल 3 लोगों पर हमला किया था।

कल सुबह यही भालू ग्राम तेंदूवाही में एक ग्रामीण पर भालू चढ़ गया था। नाखून लगने के वजह से ग्रामीण को हल्की चोट आई। इसके बाद भालू आगे बढ़ गया। इसके बाद भालू कुकराडीह पहुंचा और झाडिय़ों के बीच छिपकर बैठा रहा। इस बीच ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची रही। भालू को बेहोश करने रायपुर से ट्रैंकुलाइजर गन लेकर महासमुंद पहुंची एक्सपर्ट की टीम को यहां भी सफलता नहीं मिली। देर रात होने के कारण टीम कल भी भालू को ट्रैंकुलाइज नहीं कर पाई। टीम वापस रायपुर रवाना हो गई है। वन विभाग की टीम को आस थी कि एक्सपर्ट भालू को गन चलाकर उसे बेहोश कर देंगे और वे उसे पकड़ कर ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन भालू उसमें भी नहीं फंसा।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने उसे जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की आवाज के कारण वह फिर नाले के पास झाडिय़ों में छिपा रहा। यहां कल दिन भर वन विभाग की टीम गांव में ही तैनात रही। बताया जा रहा है कि भोजन की तलाश में इस भालू ने मुड़मार जंगल की ओर से शहर में प्रवेश किया था। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर डड़ेसना ने बताया कि सोमवार रात को भालू को महासमुंद शहर के अंदर से निकालकर भगाया गया। वह रायपुर रोड पार कर ईमलीभाठा होते हुए तुमगांव क्षेत्र की ओर चला आया था। सुबह उसे फिर ग्राम तेंदूवाही में देखा गया था। उसी समय एक ग्रामीण को घायल भी कर दिया। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल का इलाज कराया और ग्रामीणों को अलर्ट किया।
 
ग्राम तेंदूवाही के ग्रामीणों ने बताया कि भालू सुबह तुमगांव की ओर से गांव की ओर भागते हुए आ रहा था। उसे देखने ग्रामीण संतराम भी बस्ती की ओर जा रहा था। उसी समय भालू उसके सामने आ धमका और उसके ऊपर चढक़र भाग गया। थोड़ी देर के लिए संतराम सहम गया था। हालांकि ज्यादा चोंटें संतराम को नहीं आई है। भालू उसके ऊपर से गुजरा इसलिए शरीर पर खरोंच आने से खून निकला गया। बहरहाल वन विभाग कीओर से ग्रामीणों को वन्य जीवों से सावधान रहने की अपील की गई है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news