रायपुर

भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की सभी ब्लॉकों में लिखाई रिपोर्ट
19-May-2021 5:42 PM
भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की सभी ब्लॉकों में लिखाई रिपोर्ट

फर्जी टूल किट केन्द्र सरकार की विफलता और अकर्मण्यता पर पर्दा डालने की भाजपाई साजिश बेनकाब -मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मई। भाजपा द्वारा फैलाए गए फर्जी टूलकिट के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस जनों का आक्रोश पूरे प्रदेश में देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस जनों ने राज्य के सभी ब्लाकों के पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाया।

थानों में कांग्रेस नेताओं द्वारा दी गई अर्जियों में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा,  बी एल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़न्त फेक न्यूज साझा कर देश में सम्प्रदायिकता,हिंसा फैलाने का प्रयास किया है,  उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध की धारा/  धारा (आईपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505)के तहत दर्ज किया जाय। भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेताओं डॉ. रमन सिंह आदि ने भी उक्त फर्जी समाचार को सोशल मीडिया में प्रचारित कर कांग्रेस की छवि खराब करने की कुचेष्टा की है इनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जब जब भाजपा और मोदी सरकार किसी मसले पर विफल होते है या उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठते है तब उससे जनता का ध्यान हटाने भाजपा इस प्रकार के फर्जी हथकंडे अपनाती है। भाजपा फर्जी टूलकिट के माध्यम से देश की दुहाई दे कर मोदी के माथे पर लगी महामारी से लडऩे में लगी विफलता की कालिख मिटाना चाहती है।

कोरोना महामारी में अपनी अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण जनता के विरोध को झेल रही मोदी सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार की कोई जरूरत ही नहीं। देश के इतिहास में शायद ही कोई पूर्ण बहुमत वाली सरकार जनता के इतने जनाक्रोश और नफरत को झेली हो । देश भर में महामारी से हो रही मौतों ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए भटकते लोग नदियों में तैरती लाशें ऐसी टूल किट है जो मोदी सरकार को  रसातल में पहुचा चुकी है । देश के लोग वैक्सीन के लिए भटक रहे एक राष्ट्र एक कर का नारा देने वाली मोदी सरकार वैक्सीन की एक कीमत नही रखवा पाई । टीके का एक राष्ट्र चार कीमत निर्धारित हुआ। देश के नागरिक टीके नही पा रहे मोदी टीको का उत्पादन शुरू होते ही विदेशों में बांट आये।ऐसी सरकार और उसके प्रधानमंत्री को अलोकप्रिय बनाने के लिए कुछ करने की क्या जरूरत ।लोग खुद देख रहे उनके परिजन दोस्त रिस्तेदार बीमार है  मर रहे है केंद्र सरकार निकम्मी बनी हुई है।

मरकाम ने कहा कि फर्जी टूलकिट मामले में भाजपा और उसके नेताओ का षड्यंत्र कारी चेहरा एक बार फिर जनता के सामने बेनकाब हुआ है ।ऐसे लोगो की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए ताकि लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए साजिशें रचने वाली शक्तियो का हौसला टूट सके। गिरफ्तारी की चुनौती दे कर खुद को कानून से बड़ा बताने की कोशिश करने वाले भाजपा नेता जान ले षड्यंत्र कारी और अपराधी कितना भी रसूख दार हो कानून की गिरफ्त से बच नही सकता।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news