महासमुन्द

कर्मा कन्या कॉलेज में दो और पीजी कक्षाएं संचालित करने की कवायद शुरू
19-May-2021 5:44 PM
कर्मा कन्या कॉलेज में दो और पीजी कक्षाएं संचालित करने की कवायद शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 मई। शहर के शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में दो और पीजी कक्षाएं संचालित करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्नातक व पूर्व में संचालित पीजी कक्षाओं के सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भी तैयारियां चल रही है। महाविद्यालय के द्वारा जल्द ही प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा जाएगा। यदि इस वर्ष स्वीकृति मिलती है तो जिलेभर के बालिकाओं को इसका फायदा मिलेगा। उन्हें बाहर जाकर पढ़ाई करने से राहत मिलेगी। इस वर्ष प्रपोजल भेजने में लेट लतीफी हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रपोजल मार्च व अप्रैल माह में भेजा जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन हो गया। इसकी वजह से प्रपोजल तैयार करने में देरी हो गई।

वर्तमान में महाविद्यालय 50 फीसदी स्टॉफ  के साथ खुल गया है। सोमवार से कर्मचारी व अधिकारी प्रपोजल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस संबंध में माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने रमेश देवांगन कहते हैं कि इस वर्ष राजनीति व समाजशास्त्र के पीजी कक्षाओं के संचालन के लिए प्रपोजल बनाया जा रहा है। इसके अलावा 60-60 स्नातक सींटों को 100-100 सींटे करने के लिए भी स्वीकृति शासन को भेजी जाएगी। यदि संचालन की स्वीकृति मिल गई तो, जिले के बालिकाओं को इसका फायदा मिलेगा। इस कॉलेज में इस साल बीए,हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य,बीएससी सूक्ष्मजीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र व रसायन शासत्र, जंतु विज्ञान,बीकॉम हिंदी, अंग्रेजी, लेखांकन, व्यवसाय प्रबंधन, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, स्नाकोत्तर में भूगोल, सूक्ष्मजीव विज्ञान की पढ़ाई होगी।

पिछले साल स्नातक में जंतु विज्ञान विषय के लिए प्रपोजल भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति देर से मिलने के कारण पिछले सत्र में कक्षा संचालित नहीं हो पाई। इस सत्र से जंतु विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी। यानी अब जिले की बालिकाएं जो स्नातक में सूक्ष्मजीव विज्ञान विषय नहीं पढऩा चाहती हैं, वे इस वर्ष जंतु विज्ञान विषय के साथ बीएससी की पढ़ाई कर सकती हैं। पहले बीएससी स्नातक की बालिकाओं के पास केवल एक ही विकल्प था वे सूक्ष्मजीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र व रसायन शासत्र में पढ़ाई करना था, लेकिन इस साल से बालिकाओं को विकल्प मिल गया है। अब वे जंतु विज्ञान, रसायन शास्त्र व वनस्पति शास्त्र लेकर स्नातक कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस साल भी महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं के संचालन के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा। इसमें राजनीति शास्त्र व समाजशास्त्र के विषय शामिल है। इसके अलावा स्नातक स्तर के बीए, बीकॉम, बीएससी के विषयों की सीटों को बढाया जा रहा है। पहले 60-60 सीटें थी अब 100-100 सींटे करने के लिए प्रपोजल बनाया जा रहा है। बैचलर ऑफ  आर्ट में भी बालिकाओं को इस वर्ष से दो विषय लेने का विकल्प मिलेगा। इन दो विषय के संचालन के लिए महाविद्यायल को स्वीकृति मिल गई है। बालिकाओं को स्नातक में समाजशास्त्र, राजीनित शास्त्र व भूगोल लेकर ही पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है। इस वर्ष से दो नए विषय अंग्रेजी साहित्य व हिंदी साहित्य विषय की पढ़ाई होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news