महासमुन्द

हाइवा चालक को धमकी-मारपीट, 3 गिरफ्तार
19-May-2021 6:33 PM
 हाइवा चालक को धमकी-मारपीट,  3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मई।
तुमगांव के ग्राम जोबा में पुलिस ने तीन युवकों को रात में हाइवा के चालक से मारपीट व डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये तीनों ग्राम जोबा के रहने वाले हैं। ये अपने पास तलवार नुमा धारदार हथियार व डंडा रखकर रात को रास्ते में आने-जाने वालों को रोककर डराते धमकाते भी थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार की रात साढ़े तीन बजे की है।

घटनाक्रम अनुसार बांजीबहाल थाना अम्पानी जिला कालाहंडी ओडिशा निवासी बाल कृष्णा मांझी पिता मोहन मांझी (22) वर्तमान में डीडी बिल्डर कंपनी अछोली में हाइवा ओडी 08 ई 8757 का चालक है। सोमवार रात हाइवा में तुमगांव से मुरूम भरकर अछोला महानदी पुल के पास रोड निर्माण के लिए मुरूम खाली कर वापस तुमगांव आ रहा था। रात साढ़े तीन बजे ग्राम जोबा के तिराहा के पास 3 व्यक्ति हाथ में तलवार, डण्डा लेकर आए और हाइवा गाड़ी के सामने अचानक आकर रास्ता रोका। हाथ में रखे तलवार व डंडे को लहराते हुए गाली गलौज किए। तीनों ने मारपीट कर डण्डा व तलवार दिखाकर मारने का प्रयास कर रहे थे, तभी दो और हाइवा वहां पहुंचे, जिसे देखकर तीनों भाग गए। प्रार्थी के बताए अनुसार ग्राम जोबा में पूछताछ कर भगत, दुर्गेश व भलेश्वर को गांव से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तलवारनुमा धारदार हथियार व डंडा बरामद कर लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news