महासमुन्द

डड़सेना सेवा मंच ने 5सौ परिवारों को दिए सूखा राशन-सब्जियां
19-May-2021 6:34 PM
डड़सेना सेवा मंच ने 5सौ परिवारों  को दिए सूखा राशन-सब्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 19 मई।
क्षेत्र के कलार समाज ने अब शहर के निर्धन वर्ग में राशन वितरण किया। ज्ञात हो कि डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज सेवा मंच ने एक महीने की लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंद 500 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री दी है। सेवा मंच ने इसके अलावा केविड सेंटर के लिए 2 जम्बो आक्सीजन सिलेंडर, 225 नग एन95 मास्क व अन्य सामान भी दिया गया है।

पिथौरा क्षेत्र में डड़सेना (सिन्हा) समाज की एक बड़ी आबादी निवास करती है। कुछ गांवों में तो इस समाज की बहुलता भी है, समय के साथ इस समाज के लोगों ने भी आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काफी प्रगति की है किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत अधिकांश सामाजिक जन आज भी छोटे-मोटे किसान हैं या मजदूरी ही उनके जीवकोपार्जन का प्रमुख साधन हैं। महीने - महीने भर से आर्थिक गतिविधियां ठप पडऩे से समाज के लोगों की स्थिति को भांपते हुए समाज के कुछ प्रगतिशील लोगों के लगभग 50 सदस्यों ने सेवा मंच का गठन कर जरूरत मंद परिवारों तक जरूरी खाद्यान्न सामग्रियों की मदद पहुंचाई और संकल्प लिया कि कोरोना आपदा की स्थिति जब तक अनुकूल नहीं हो जाती, तब तक समाज के किसी भी जरुरत मंद को जीवन यापन के लिये खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जायेगी। 

इसी क्रम में कल पिथौरा नगरीय क्षेत्र के 165 सामान्य जरूरत मंद परिवारों को चिन्हांकित कर उनके घरों तक सूखा राशन एंव हरी सब्जियां पहुंचाई गई। इसके पहले लगभग 15 गांवों के समाज प्रमुखों के मार्गदर्शन में सामाजिक बन्धुओं को सहायता सामग्री प्रदान की गई है। अब तक 500 परिवारों को सेवा मंच के द्वारा इस तरह की सहायता पहुंचाई जा चुकी है।

कलार समाज सेवा मंच ने पिथौरा कोविड सेंटर में जब आक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बनी हुई थी, ऐसे समय में आनन फानन में समाज जनों का सहयोग लेकर दो आक्सीजन सिलेंडर सहित 63000 रुपये मूल्य की अन्य सामग्रियां प्रशासन को दान दिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news