महासमुन्द

महासमुंद के रास्ते गांजा तस्करी करते कथित पत्रकार समेत 4 बंदी
20-May-2021 5:37 PM
महासमुंद के रास्ते गांजा तस्करी करते  कथित पत्रकार समेत 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
बुधवार को महासमुंद के रास्ते 50 किलो गांजा तस्करी करते कथित पत्रकार के साथ 3 अन्य व्यक्तियों को थाना सिंघोडा की टीम ने गिरफ्तार किया है। 
थाना सिंघोडा की टीम ने बुधवार को अन्तरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में यह कार्रवाई की। एक भूरे रंग की कार ओडिशा की ओर से तेजी से सरायपाली की ओर आ रही थी। उसे पुलिस के जवानों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार रुकी नहीं तो उसका पीछा करते हुए रियाज ढाबे के सामने नाकेबंदी कर कार रोकी गई। इस भूरे रंग की कार में चार व्यक्ति सवार मिले। पूछताछ में कार में सवार एक व्यक्ति ने पत्रकार बताते एक कार्ड दिखाया। पुलिस जवानों ने वाहन की तलाशी ली। उक्त वाहन के सामने और पीछे प्रेस लिखा हुआ था। वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर 50 पैकेटों में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 50 किलो कीमती 5 लाख मिला। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू,सउनि सनातन बेहरा, प्र.आर, नवीन भोई एवं थाना सिंघोडा स्टाफ  द्वारा किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रजनीश पाण्डे (32) खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग, कथित पत्रकार धनानंद बेहरा (29)  खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग, धनंजय श्रीवास्तव (46) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरौदा जिला दुर्ग तथा विनोद महोबिया (47)हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरौदा जिला दुर्ग शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news