गरियाबंद

अनशन पर बैठने वाले अफसर की सुरक्षा व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
20-May-2021 5:38 PM
अनशन पर बैठने वाले अफसर की सुरक्षा  व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

भाजपा महिला मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  20 मई।
नवापारा भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महासमुंद जिले में  भ्रष्टाचार की जांच की मांग को ले अनशन पर बैठने वाले अफसर की सुरक्षा और इस मामले पर निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर बुधवार को गोबरा नवापारा तहसील में राज्यपाल अनुसुईया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन नवापारा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री अनिता युगल धीवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष तनु मिश्रा व हितेश मंडई ने तहसील कार्यालय में मुख्य पटवारी धीरज शर्मा व केसी धनगर को सौंपा।

अन्नपूर्णा देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के रोज नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर भी आवाज उठाने पर उत्पीडऩ किया जा रहा है। महासमुंद में जब एक अधिकारी सुधाकर बोदले ने महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए उपहार साम्रागी की खरीद और मई माह के वितरित रेडी टू ई - साम्रागी खरीद में अनियमितता को लेकर बड़ा खुलासा किया, तो राज्य सरकार इस अधिकारी के साथ मिलकर इस मामले पर जाँच करने की बजाय उल्टा अधिकारी को ही इसमें फंसाने का काम कर रही है। केवल इन दो मामलो में ही 30 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार का मामला आया हैं। ऐसे में अगर पूरे दो ढाई वर्ष में प्रदेश के सभी जिलो हुए खरीदी की जाँच की जाय तो सैकड़ों करोड़ के घोटाले की आंशका से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

राज्यपाल से निवेदन है कि न्याय के हित में अधिकारी बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाय। इससे जुड़े मामले में खरीदी प्रकिया, आंबटन आदि में भ्रष्टाचार के तमाम मामले की उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश से जाँच करायी जाय। उन्होंने कहा कि मामले में संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कारवाई हो, तमाम लाभार्थियों को डीबीटी द्वारा सीधे मुगतान किये जायें। महासमुंद के मामलो से संबंधित तमाम पत्राचार और संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किये जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news