गरियाबंद

टूलकिट मामले की एनआईए से जांच कराएं - अशोक बजाज
20-May-2021 5:45 PM
टूलकिट मामले की एनआईए से जांच कराएं - अशोक बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 मई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ  संघर्ष में सहयोग करने के बजाय कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैलाने पर तुली हुई है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन, कोरोना वायरस को मोदी वायरस तथा कुंभ को सुपर स्प्रेडर कहना कांग्रेस नेताओं की ओछी मानसिकता का परिचायक है। श्री बजाज ने कहा कि वैक्सीन के मामले में भी कांग्रेस नेताओं ने भ्रम फैलाकर देश के वैज्ञानिकों को बदनाम करने का काम किया, बाद में वैक्सीन नहीं मिलने का ढिंढोरा पीट कर केंद्र सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हीं बातों को दुहरा रही है जिन बातों का टूलकिट में उल्लेख है। अत: टूलकिट मामले की एनआईए से जांच कराई जाय ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। 

श्री बजाज ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने देश में राज किया तब भारतीय जनता पार्टी हर आपदा के समय सरकार के साथ खड़ी रही, चाहे प्राकृतिक आपदा की स्थिति हो चाहे भारत-पाक अथवा भारत-चीन युद्ध हर समय विपक्ष के नाते हमने सरकार को कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया। परंतु आज विश्वव्यापी आपदा के समय जबकि पूरा विश्व समुदाय एक होकर लड़ाई लड़ रहा है, देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने में लगी हुई है। कांग्रेस का यह कृत्य पूरी तरह निंदनीय और राष्ट्र विरोधी है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news