गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से कराने जागरूकता अभियान
20-May-2021 5:46 PM
कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी  रूप से कराने जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 छुरा, 20 मई।
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु कारगार साबित हो रहे टीके को जनमानस तक पहुंचने, इससे संबन्धी अफवाहों को दूर कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए गरियाबंद जिले की छुरा विकासखंड की ग्राम पंचायतों यथा अतरमरा, नागझर, पटपरपाली, रानीपरतेवा, बोदरबंधा में लगातार नवाचारी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

आगे जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा ने जानकारी दी कि इससे न केवल लोगों के मन की भ्रामकता दूर हो रही बल्कि लोगों टीकाकरण हेतु निर्धारित केंद्रों तक लगातार पहुंच रहे। इसके तहत निम्न नवाचारी गतिविधियां की जा रही है।

दवाई किट की उपलब्धता
ग्राम पंचायतों में कोरोना रोकथाम की दवाई के साथ टीकाकरण से प्रभाव की दवाई का किट उपलब्ध कराया गया है। व्यक्तिगत गृह भेंट का ग्राम पंचायतों में निवासरत समस्त परिवारों तक ग्राम के मुखिया, सचिव, अधिकारी स्वयं पहुंच कर टीकाकरण के महत्व व कोरोना बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा। इससे ग्रामीणजनों में टीकाकरण को लेकर विश्वास बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय सचिवों द्वारा टीकाकरण के उपयोग पर जनगीत के माध्यम से लगातार लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर सघन रूप से दीवार लेखन का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है, जिसे स्थानीय भाषा का प्रयोग भी किया जा रहा है।

टीकाकरण करा चुके लोगो का छोटा वीडियो बना कर लगातर अनुभव को साझा किया जा रहा है, ताकि व्यक्ति टीकाकरण हेतु मन मे व्याप्त आंशिक भय को भी समाप्त किया जा सके। ग्राम स्तर पर बिहान संगठित दीदियों को अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा है, ये स्वयं के परिवार के साथ आसपास के लोगों को सतत रूप से टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रही है।

जनपद स्तर पर टीकाकरण से सम्बंधित लोगों के मन में आ रही शंका सवालों के निदान हेतु वीडियो का निर्माण कर लगातार प्रसारित किया जा रहा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सचिव, स्थानीय अधिकारियों व चिकित्सक द्वारा समाधान किया जा रहा।

लोगों को लगातार प्रेरित कर जहां पर लोगों की पहुंच आसानी से हो सके वहां शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे गरियाबंद जिले में टीकाकरण पंजीयन 20000 हुआ है। उसमें से अकेले 18000 पंजीयन छुरा जनपद पंचायत ने किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news