गरियाबंद

एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया पोस्टर अभियान
20-May-2021 5:50 PM
एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ  चलाया पोस्टर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 मई।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव व जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने गरियाबंद जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय पोस्टर अभियान चलाया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल किया गया कि मोदी जी आपने हम बच्चो की वैक्सीन विदेश क्यो भेज दिया? 

योगेश साहू ने बताया कि ये अभियान राष्ट्रीय नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ साथ गरियाबंद जिला व राजिम विधानसभा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है। देश में महामारी तेजी से फैला हुआ है। ऑक्सीजन की कमी, बेड की कमी है और केंद्र सरकार नदारद है। जल्दबाजी में 18 से 44 साल वालों को वैक्सीन लगाने का फैसला तो ले लिया, पर अभी तक राज्य सरकार को सही मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रहे और विदेशों को वैक्सीन भेजा जा रहा है।

श्री साहू ने आगे बताया केंद्र सरकार वैक्सीन 140 रुपए में लेकर राज्य सरकारों को 300 से 600 में बेच रही है। इस माहमारी में भी कमाने का अवसर नहीं छोड़ रहे। पहले केंद्र सरकार राज्यो को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए।

पोस्टर अभियान में प्रमुख रूप से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष केशु सिन्हा, जिला सचिव देवाशीष यदु, मुकेश भोई, रितेश दीक्षित (छुरा), कमलेश साहू, युवराज तारक, टोमेश साहू, हर्ष यादव, कोमेश, खूमेश निषाद, रूपेश साहू, कमलेश साहू, गौकरण तारक, गिरधारी तारक, लिलेश साहू, वेदप्रकाश साहू, वाशु धु्रव, गुलाब तारक, कमलेश तारक, भूरू देवदास, विनोद सिन्हा, सरवन साहू, छाया आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news