रायपुर

एक सप्ताह में 77 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
20-May-2021 6:04 PM
 एक सप्ताह में 77 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

रायपुर, 19 मई। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह (12 मई से 18 मई) में 77 हजार 287 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। यह इस दौरान प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों से 24 हजार 816 अधिक है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। अभी प्रदेश की रिकवरी दर 89 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पॉजिविटी दर भी लगातार घट रही है। पिछले सप्ताह की शुरूआत में 12 मई को प्रदेश की पॉजिविटी दर 14 प्रतिशत थी, जो घटते-घटते 18 मई को नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सैंपल जांच की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह कुल चार लाख 59 हजार 110 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान रोजाना औसतन 65 हजार 587 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले सप्ताह कोरोना से ठीक हुए 77 हजार 287 मरीजों में से 70 हजार 588 ने होम आइसोलेशन में तथा छह हजार 669 ने कोविड अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। इस दौरान 12 मई को 9035, 13 मई को 12 हजार 274, 14 मई को दस हजार 444, 15 मई को 11 हजार 475, 16 मई को दस हजार 144, 17 मई को 12 हजार 665 और 18 मई को 11 हजार 250 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news