रायपुर

कोरोना काल में सांसदों के कार्यों को नड्डा ने सराहा, प्रदेश प्रभारी-सह प्रभारी अब मंडल पदाधिकारियों से रूबरू होंगे
20-May-2021 6:06 PM
कोरोना काल में सांसदों के कार्यों को नड्डा ने सराहा, प्रदेश प्रभारी-सह प्रभारी अब मंडल पदाधिकारियों से रूबरू होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा सांसद किस तरह काम कर रहे हैं, यह जानने की कोशिश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने की है। दो दिन पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्रों में कराए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। नड्डा ने इसकी सराहना की है।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी वर्चुअल बैठक में मौजूद थे। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बताया कि सांसद निधि से 10 एम्बुलेंस खरीदे गए हैं, और पीडि़तों को उपचार के लिए लाने की सुविधा हो रही है। इसी तरह सामाजिक संगठनों के सहयोग से रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कोविड सेंटरों की स्थापना का भी ब्यौरा दिया।

बिलासपुर सांसद अरूण साव और राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने भी ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ जरूरतमंदों को दवाईयां और अन्य सहायता उपलब्ध कराए जाने के कार्यों की जानकारी दी। बाकी सांसदों ने भी सांसद निधि से कोरोना रोकथाम के लिए कार्यों का ब्यौरा दिया। श्री साय ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि सभी सांसदों ने बेहतर काम किया है, और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसकी सराहना की है।

दूसरी तरफ, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी सभी संभागों की बैठक ले चुके हैं। इस बैठक में भी यही जानने की कोशिश की गई है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए किस तरह की सहायता की है। अब मंडल स्तर पर भी दोनों पदाधिकारी वर्चुअल बैठक लेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news