रायपुर

पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना मौत के लिए कौन जिम्मेदार...
20-May-2021 6:07 PM
पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोरोना मौत के लिए  कौन जिम्मेदार...

रायपुर, 20 मई। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर आक्षेप किया है, और कहा है कि उन्होंने डीआरडीओ और डॉ रेड्डी लेबोटरी द्वारा विकसित कोरोना महामारी की दवा 2डीजी को मान्यता मिलने पर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई और इसका श्रेय भी दिया। जबकि इस दवा का पेटेंट 28 फरवरी 2003 को करवाया गया था और वर्ष 2004 में इसे डॉ रेड्डी लेबोटरी को दिया जा चुका है। यह कोई नई दवा नही है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में डीआरडीओ द्वारा संचालित अस्थाई कोविड अस्पताल में 320 मरीज भर्ती हुए, और जिसमें से 120 मरीजों की मौत हुई। डॉ रमन सिंह बताना चाहिए कि क्या 2डीजी दवा का उपयोग इन मरीजों में किया गया था, और इन सभी मौतों का श्रेय क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news