गरियाबंद

अनियमितता, नवापारा भाजपा महिला मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
21-May-2021 4:58 PM
अनियमितता, नवापारा भाजपा महिला मोर्चा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मई।
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व रेडी टू ईट में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को अनशन करने वाले अफसर की सुरक्षा और इस मामले पर निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर नवापारा मंडल महिला मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री नीता धीवर, तनु मिश्रा सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

 इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के रोज नए आयाम स्थापित हो रहे हंै। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर भी आवाज उठाने पर उत्पीडऩ किया जा रहा है। महासमुंद में जब एक अधिकारी सुधाकर बोदले ने महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए उपहार साम्रागी की खरीद और वहीं मई माह के वितरित रेडी टू ई - सामग्री खरीद में अनियमितता को लेकर बड़ा खुलासा किया तो राज्य सरकार इस अधिकारी के साथ मिलकर इस मामले पर जाँच करने की बजाय उल्टा अधिकारी को ही इसमें फंसाने का काम कर रही है। 

श्रीमती देवांगन ने इस  मामले में कहा कि यह स्पष्ट दिख रहा है कि शासन अपने ही एक मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है। संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कारवाई हो, तमाम लाभार्थियों को डीबीटी द्वारा सीधे मुगतान किये जायें। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news