महासमुन्द

तीसरी लहर से निपटने समय से पहले सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
21-May-2021 4:58 PM
तीसरी लहर से निपटने समय से पहले सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

भाजयुमो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा 

महासमुन्द, 21 मई। भाजयुमो के दिनेश रूपरेला, नरेश नायक, जगन्नाथ छुरा ने कल कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर जोगेन्दर नायक को कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं तैयार रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। 

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से सभी लोग चिंतित हैं। पहली और दूसरी लहर के प्रारंभ मेें संक्रमण के इलाज में खामियां दिखी। अब चूूंकि तीसरी लहर में बच्चे कोरोना के शिकार हो रहे हैं, ऐसे समय में पहले सारी सुविधा उपलब्ध करा दी जावे। तीसरे लहर मेें यह संदेह है कि यह लहर बच्चों के लिए काफी घातक साबित होने वाला है। इसका प्रभाव कम हो सके, इसके लिए महासमुंद जिले में सभी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। बच्चों के लिए कोविड हॉस्पिटल का निर्माण, छोटे बेड की व्यवस्था, बच्चों की टेस्टिंग व्यवस्था, अनुभवी शिशु चिकित्सकों की व्यवस्था कर ली जाए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news