गरियाबंद

खाद सब्सिडी बढ़ाने से किसानों को मिलेगी राहत-चंद्रशेखर
21-May-2021 4:59 PM
खाद सब्सिडी बढ़ाने से किसानों को मिलेगी राहत-चंद्रशेखर

नवापारा-राजिम, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार ने किसानों के हित में डीएपी खाद की सब्सिडी को 140 प्रतिशत वृद्धि कर राहत देने का फैसला लिया। जिस डीएपी खाद की पिछले साल की वास्तविक कीमत 1700 रुपये प्रति बोरी थी, उसमें केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां इसे किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेच रही थी। 

हाल ही में डीएपी में इस्तेमाल होने वाले सामग्री की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इसी वजह से एक डीएपी बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है, परंतु केंद्र सरकार के नए फैसले से डीएपी की प्रति बोरी पर अब 500 रुपये के स्थान पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और किसानों को 1200 रुपये में डीएपी का बैग मिलता रहेगा। मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों के सब्सिडी पर करीब 80000 करोड़ रुपये खर्च करती है पर इस खरीफ  सीजन में भारत सरकार द्वारा डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने के कारण 14775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी। इस फैसले पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं प्रदेश के सभी किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। किसानों को इस निर्णय से लाभ मिलेगा और कोरोना काल में डीएपी के बढ़े कीमतों से राहत मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news