गरियाबंद

‘समय पर टीका लगाओ, कोरोना विजयश्री का तिलक लगाओ’
21-May-2021 5:09 PM
‘समय पर टीका लगाओ, कोरोना विजयश्री का तिलक लगाओ’

रासेयो के स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मई।
सेठ फूलचंद महाविद्यालय व हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम पोड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी मितानिन कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सही समय पर टीका लगाओ, कोरोना विजयश्री का तिलक लगाओ, तलवार में धार है, टीकाकरण ही हथियार है, शासन-प्रशासन की यही पुकार, जीना है तो टीका अनिवार्य ऐसे ही कई नारों के तख्ती लेकर गांव भ्रमण कर लोगों को रोको टोको अभियान का पाठ पढ़ाया। 

स्वयंसेवकों सहित मितानिन व आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण प्रतिनिधीयों ने मास्क वितरण करते हुए घर-घर जाकर सभी वर्ग के लोगों को मास्क लगाना, दो गज की दूरी, सही समय पर टीकाकरण, सामाजिक दूरी कायम रखना, भीड़-भाड़ स्थानों से बचाव, लगातार हाथों को धोना, कोरोना के थोड़े से भी लक्षण पर प्राथमिक उपचार केन्द्र में जाकर उपचार कराना ऐसे ही प्रमुख बातों से ग्रामीणों को अवगत कराया। 

सरपंच ओमप्रकाश साहू ने कहा कि आज सभी वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। ग्रामीणों से निवेदन है कि इसे हल्के में न लेकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं, तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विगत माह हमने मौत का दर्दनाक तांडव देखा है कितने बेघर, बेसहारा व कितनों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है, अभी आगे लड़ाई लडऩी है, समाज, बुद्धिजीवी वर्ग, युवा पीढ़ी निडर व निर्भय होकर कोरोना की इस लड़ाई में सामने आकर टीकाकरण का कवच धारण करें। कोरोना के बचाव से लेकर इलाज तक सावधानी बरतें। 

लोमश साहू ने बताया कि प्रतिदिन 20 मिनट योग साधना से भी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना से मुकाबला कर सकते है। कार्यक्रम अधिकारी नेमीचंद साहू ने अपना अनुभव बताया कि वैक्सीन के 2 डोज पूरा करने पर भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। आज शहर से ज्यादा गाँव में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। किसी भी तरह के अपवाह या रूढ़ीवादी विचारों में न आकर सही समय पर वैक्सीन लगाकर अपना कवच-कुंडल पहने और आने वाली तीसरी लहर के लिए कमर कस लें। 
इस जागरूकता अभियान में उपसरपंच ललित मन्नाडे, पंच लोकेश साहू सहित स्वयंसेवक लक्ष्मीनारायण, सूरजप्रकाश, तुलसी, मृत्युंजय, गोकुल, मीना, जितेश, नीलकमल, संजू, आंगनबाड़ी मितानिन के ममता साहू, मीना बंजारे, राधा वर्मा, रूखमणी साहू, ऐना वर्मा, ज्ञान निर्मलकर, लता साहू कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्वयंसेवक की विशेष भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news