धमतरी

कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
21-May-2021 6:17 PM
कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई व राजीव गांधी के बलिदान को याद करते हुए आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में भी मनाया गया व शपथ लिया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करते हैं। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ लेते हैं। 

इस दौरान पूर्व जिला जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, हरमिंदर छाबड़ा, आनंद पवार, इस्वर देवांगन, गौरी शंकर पांडये ने राजीव गांधी के द्वारा, देश में दिए उनके योगदान और जीवनी पर प्रकाश डाला।

जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर  इस कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नियम अनुसार विभिन्न जनहित के कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें आज मास्क व साबुन वितरण किया गया आगे, 22 मई को आवश्यक दवाइयों का किट वितरण, 23 मई जरूरतमंदों को भोजन, 24 मई बूथ स्तर पर टिका लगाने हेतु पंजीयन किया जाना है।  

शरद लोहाना ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई 2020 को शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान/मक्का एवं गन्ना (रबी) फसल हेतु 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीडीबी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान राशि की प्रथम किस्त और उनके खातो में हस्तांतरित की जायेगी। कृपया आप से आग्रह है कि किसान भाइयों के हित में राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राजीव गांधी किसान योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला महामंत्री आलोक जाधव, पूर्व सचिव आनंद पवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईस्वर देवांगन, एल्डरमैन अरुण चौधरी, देवेंद्र जैन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, हरमिंदर छाबड़ा, तनवीर कुरैशी, गौरी शंकर पांडे, योगेश शर्मा, हेमलाल निर्मलकर, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरुण रॉय, हिना कौसर, अम्बर चन्द्राकर, प्रीतम सिन्हा, भागी निषाद, डिकेश देवांगन, सद्दाम गौड़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता में उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news