धमतरी

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ का किसान हुआ सशक्त-डॉ.लक्ष्मी धु्रव
21-May-2021 6:24 PM
राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़  का किसान हुआ सशक्त-डॉ.लक्ष्मी धु्रव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 मई।
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 21 मई को वर्ष 2020-21 की प्रथम किश्त किसान को जारी किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गांधी की विचारधारा आधुनिक नवीन टेक्नोलॉजी से ओतप्रोत थी। उनका व्यवहार बहुत ही सौम्य था एवं किसानों के प्रति विशेष सहानुभूति रखते थे। उनका मानना था कि इस देश में किसान आबादी के आधार पर 80 प्रतिशत है। उनको आर्थिक दृष्टिकोण से कैसे सक्षम बनाया जाय। इस पर वे दिन रात चिंतन एवं विचार किया करते थे।

इस बात को छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने महसूस किया, क्योंकि वे छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र है एवं उन्हें छत्तीसगढ़ के जमीन से लेकर आकाश तक के नब्ज को पहचानते है। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात किसानों के विकास की नीति को क्रियान्वित किया, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इनके संकल्प को तोडऩे का हरसम्भव प्रयास किया गया जैसे कि धान के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना नहीं दिया गया। 60 लाख मीट्रिक टन धान लेने की बात कही गई थी पर वादा खिलाफी करते हुए मात्र 24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। इस सब के बावजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाने राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2020-2021 का प्रथम किश्त देने जा रहे है।

स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष धान बेचने वाले किसानों आदान सहायता राशि(इनपुट सब्सिडी) की पहली किश्त जारी की जाएगी। किसानों को आदान सहायता के रूप में 9000 रुपये प्रति एकड़ राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जो किसान अन्य फसल लेते उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रुपये एवं जो किसान पेड़ लगाते है। उन्हें आगामी 3 वर्षो तक 10 हजार रूपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।

सरकार ने इस साल इस योजना हेतु 5 हजार 703 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है तथा धान सहित 14 अन्य फसलों पर भी आदान राशि दिया जाएगा।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना पिछले वर्ष 21 मई 2020 को शुरू हुई थी पहली किश्त 1500 करोड़ रुपये, 20 अगस्त को दूसरी किश्त 1500 करोड़ रुपये,1 नवम्बर को तीसरी किश्त 1500 करोड़ रुपये, 21 मार्च को चौथी किश्त 1104 करोड़ रुपये जारी करी गई है।

सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने साथ ही कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ का किसान सशक्त हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार किसानों के सुख समृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। जबकि इसके उलट जब राज्य में 15 वर्षो भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। तब उन्होंने किसानों को उनके उपज के बदले उनपर लाठी डंडे चलाया गया उनके हर मांग को बलपूर्वक दबाया गया भाजपा अपने राज मे सिर्फ किसानों का शोषण किया, परन्तु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के दुख दर्द को समझ कर सत्ता मे आते ही 2 घण्टे के अंदर उनका कर्जा माफ किया तथा किसानों के फसल को समर्थन मूल्य में खरीद कर राज्य के अन्नदाताओं को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें न्याय दिलाया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news