महासमुन्द

धान के बदले अन्य फसलों की खेती पर प्रति एकड़ 10 हजार सब्सिडी का स्वागत-रश्मि
21-May-2021 7:42 PM
धान के बदले अन्य फसलों की खेती पर प्रति एकड़ 10 हजार सब्सिडी का स्वागत-रश्मि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मार्च।
जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने किसानों के हित पर लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का स्वागत करते हुए बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन राजीव न्याय योजना के तहत भूपेश सरकार ने आगामी खरीफ  सीजन 2021-22 से धान वाले रकबे में धान के बदले अन्य चिन्हित खरीफ  फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रुपए की इनपुट सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया है। इससे राज्य में धान के अलावा अन्य फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। 
भूपेश सरकार ने खरीफ  सीजन 2020-21 में धान तथा 2021-22 से धान के साथ ही खरीफ  की सभी प्रमुख फसलों पर प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 9 हजार रुपए इनपुट सब्सिडी देने फैसला लिया है। इसके साथ ही भूपेश सरकार द्वारा कोदो का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गौठानों में तैयार सुपर कम्पोस्ट खाद न्यूनतम मूल्य 6 रुपए प्रति किलो की दर से किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। 

डॉ. रश्मि ने कहा है कि वर्ष 2020.21 में जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है, यदि वे धान के बदले कोदो,कुटकी, गन्ना, अरहर,मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान की फसल लेते हैं अथवा वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हें प्रति एकड़, 9 हजार रुपए के स्थान पर 10 हजार रुपए इनपुट सब्सिडी दी जाएगी। वृक्षारोपण करने वालों को तीन वर्षों तक अनुदान मिलेगा। 

डॉ रश्मि चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के किसान हितेषी भूपेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा है कि  भूपेश बघेल जब से मुख्यमंत्री पद का शपथ लिये हैं तभी से लगातार किसान के हित में कार्य करते जा रहे हैं।

जिसका विश्व स्तर पर तारीफ  हो रही है। कोरोना के संकट में मुख्यमंत्री का यह निर्णय किसानों के हित में है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news