महासमुन्द

ओवरब्रिज: नाले के पानी को आसानी से डायवर्ट करने लगाई जाएगी 12 पाईप
21-May-2021 7:43 PM
ओवरब्रिज: नाले के पानी को आसानी से  डायवर्ट करने लगाई जाएगी 12 पाईप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मई।
रेलवे ट्रैक के हिस्से में गर्डर चढऩे के बाद अब महासमुंद की ओर बने रिर्टनिंग वॉल ब्रिज की दीवार के सामने स्थित नाले में ड्रेनेज कंट्रोल करने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए सीमेंट की बनी 4 नग बड़ी गोल पाइप आ गयी है। कहा जा रहा है कि आज शाम तक 6 और पाइप आएगी। ड्रेनेज कंट्रोल के लिए करीब 12 पाइप लगाई जाएगी। इसके माध्यम से नाले के पानी को आसानी से डायवर्ड किया जाएगा।

मालूम हो कि अभी तक पीडब्लूडी ने प्लान नहीं बनाया है, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि संभवत: इसी नाले पर ही पाइप डालकर पानी डायवर्ड किया जाएगा। ताकि सर्विस रोड व ब्रिज में चढऩे के लिए रास्ता आसानी से बना सके। आगामी रविवार से ब्रिज का काम फिर से शुरू होने वाला है। ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत कुमार दत्ता ने बताया कि सीमेंट की पाइप से ड्रेनेज कंट्रोल किया जाएगा। रविवार को पोकलेन की सहायता से खोदाई कर सभी पाइप को डाला जाएगा। इसके बाद उसमें क्रांकीटीकरण की जाएगी। इससे पानी आसानी से बाहर निकलेगा वहीं ब्रिज पर चढऩे व सर्विस रोड का निर्माण पाइप के ऊपर से किया जाएगा। गौरतलब है कि ब्रिज में गर्डर चढ़ाने के बाद नट बोल्ट कसने का काम चल रहा था, जो आज समाप्त हो जाएगा। इसके बाद ग्राउडिंग का काम शुरू होगा, जो एक सप्ताह में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद गर्डर में स्लैब निर्माण किया जाएगा। इसी महीने के अंत में स्लैब निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। 

दसवीं में 97 फीसदी प्रथम श्रेणी में
कोण्डागांव, 20 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से 19 मई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस बारे में कोण्डागांव जिला के परीक्षा प्रभारी सिया राम नेताम ने बताया, कोण्डागांव जिले में कुल 10661 विद्यार्थियों ं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें से 97 प्रतिशत यानी 10040 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं सेकंड डिवीजन में 213 विद्यार्थियों और तृतीय श्रेणी में मात्र 43 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए हैं। कोण्डागांव जिले के 365 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news