महासमुन्द

वन और पुलिस की टीम शहर के भीतर भालू खोजती रही
21-May-2021 7:46 PM
वन और पुलिस की टीम शहर  के भीतर भालू खोजती रही

बाद में पता चला कि यह अफवाह थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 मई।
शहर के पंचशील क्लब व नए रावण भाठा में भालू के दोबारा आने की अफवाह के चलते बुधवार की रात करीब तीन घंटे तक वन विभाग और पुलिस की टीम शहर के भीतर भालू की खोजबीन करती रही। आखिरकार बाद में पता चला कि यह केवल कोरी अफवाह थी। 

वन विभाग की टीम सूचना के बाद लगातार पंचशील क्लब, सुभाष नगर सहित नया रावण भाठा में भालू को ढूंढ़ती रही। टीम घर-घर जाकर रात में ही भालू के बारे में जानकारी जुटाती रही। लेकिन सभी ने एक ही बात कही, कि उन्हें केवल सूचना मिली है, देखा किसी ने नहीं। 

गौरतलब है कि गत दिनों एक भालू शहर के अंदर घुसा था, लेकिन वह देर रात खुद से जंगल की ओर भाग निकला था। बुधवार को वह तुमगांव क्षेत्र में था और वहीं से रात को जंगल की ओर लौट गया। लेकिन उसी रात महासमुंद की गलियों में नगरपालिका का अमला माईक से भालू से सचेत रहने की मुनादी करता रहा। लिहाजा लोग घरों में दुबके रहे। क्लब पारा, मिनी स्टेडियम, सुभाष नगर, नया रावणभाठा में मुनादी कर सभी को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट कर दिया गया। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने भी इस एरिया में गश्त बढ़ा दी। इसी के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news