बलौदा बाजार

कोरोना का कहर: पहली लहर- 160 दिन में 170 की मौत, दूसरी लहर- 52 दिन में 291 सांसें थमीं
24-May-2021 6:26 PM
कोरोना का कहर: पहली लहर- 160 दिन में 170 की  मौत, दूसरी लहर- 52 दिन में 291 सांसें थमीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 मई।
बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस महामारी से 322 दिनों में 461 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर सुनामी की तरह लोगों को निगलती जा रही है। पहली लहर के 160 दिनों में केवल 170 की मौतें हुई थीं, जबकि दूसरी लहर के 52 दिनों में ही 291 संक्रमितों की सांसें थम गईं। 20 जुलाई 2020 को हुई थी पहली मौत- साल 2020 में 20 जुलाई को पहली मौत हुई थी। 

इस माह केवल 1 मौत हुई थी। अगस्त में सिर्फ 4 मौतें हुईं तो सितंबर-अक्टूबर में सबसे अधिक 78 लोगों की मौत हुई थी। फिर मौतों का आंकड़ा कम हुआ। नवंबर में 34 वहीं दिसंबर में 20 मौतें हुईं। जनवरी, फरवरी, मार्च के तीन माह में सिर्फ 33 मौतें हुई थीं।

कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल से शुरू हुई। अप्रैल और मई के बीते 52 दिनों में 29 हजार 690 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 26148 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं पहली लहर में 10 हजार 440 लोग कोविड की चपेट में आए थे, जिनमें से 9 हजार 861 लोग स्वस्थ्य हो चुके थे। 31 मार्च तक केवल 411 एक्टिव केस ही जिले में थे।

जिला अस्पताल की एपेडिमियोलॉजिस्ट डॉ. श्वेता शर्मा ने बताया कि अप्रैल से शुरू हुई दूसरी लहर में 52 दिनों में 291 लोगों की मौत हुई है। पहली 100 मौतें होने में 150 दिन लगे फिर दूसरी 100 मौतों में 136 दिन तो तीसरी 100 मौतों में महज 19 दिन ही लगे। वही चौथी 100 मौतें मात्र 9 दिनों में ही हुई है। पिछले 8 दिनों में ही 53 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 461 पहुंच गया है। वहीं रविवार को बलौदाबाजार जिले में 152 कोरोना के नए मरीज मिले। 453 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

मौत व एक्टिव केस में बलौदाबाजार जिला 9वें स्थान पर
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में 22 मई तक हमारा जिला दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा के बाद 9वें स्थान पर है। वहीं एक्टिव केसों के मामले में भी रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, सुरजपुर, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर के बाद बलौदाबाजार जिला 9वें स्थान पर है। जिले में 322 दिन में 461 लोगों ने तोड़ा दम, 8 दिनों में ही 53 की मौत हुई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news