बलौदा बाजार

नवरात्रि महोत्सव, सुंदरकांड पाठ
06-Oct-2024 8:19 PM
नवरात्रि महोत्सव, सुंदरकांड पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अक्टूबर। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वक्र्स में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें संयंत्र परिसर में शनिवार के दिन सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं ज्योत जलाकर देवी मां की पूजा अर्चना की गई। संयंत्र के कर्मचारियों द्वारा मंदिर प्रागण में एक पेड़ माँ के नाम के तहत फलदार पौधों का रोपण किया गया।

अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वक्र्स के इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी ने पर्यावरण व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयंत्र के लिए माँ दुर्गा जी की पूजा-अर्चना के साथ ही वृक्षारोपण किया।

प्रयोजना प्रमुख केशव नागोरी ने पौधों के औषधीय महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर तकनीकी प्रमुख अभिजीत जोशी ने कहा कि पौधों से ही स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है।

वाणिज्य प्रमुख एवं हनुमान मंदिर कुकुरडी सीमेंट वक्र्स के सेकेट्री शिवम पोरवाल ने सुन्दरकांड पाठ का वर्णन किया और उसे हमारे आध्यात्मिक जीवन का हिस्सा बताया। खदान प्रमुख मयंक सैनी ने खदान एवं संयंत्र परिसर में लगभग 21 हजार से ज्यादा वृक्षारोपण किए जाने की सराहना की।

 मानव संसाधन विभाग प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह, पर्यावरण प्रमुख अभिषेक मिश्रा एवं सिविल प्रमुख प्रीतम जक्कनवार ने मानव जीवन एवं पर्यावरण में वृक्षारोपण के महत्व के बारे मे बात की एवं प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।

 नवरात्र उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी, हॉर्टीकल्चर से इन्दु जांगड़े, सी एस आर विभाग से रूपेन पटनायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news