सरगुजा

भाजयुमो ने बिजली दफ्तर घेरा
15-Jul-2021 8:22 PM
भाजयुमो ने बिजली दफ्तर घेरा

   अफसरों को बेशरम के फूल एवं लालटेन भेंट    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली आधा करने वादाखिलाफी के विरोध में मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित अम्बिकापुर क्षेत्र कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया साथ ही अधिकारियों को बेशरम के फूल एवं लालटेन भेेंट किया गया।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर आज विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया गया। उन्होनें बताया कि कांग्रेस की सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सत्ता में आते ही बिजली बिल को आधा करेंगे, मगर अन्य वादों के साथ-साथ यह वादा भी खोखला साबित हुआ। कांग्रेस सरकार हर मोर्चो पर विफल है, उन्होंने सिर्फ सत्ता पाने के वादे किए। आज बिजली विभाग के कुप्रबंधन सेे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और जन मानस परेशान है। अघोषित विद्युत कटौती की समस्या लोगों के जीवन का जंजाल बन गया है।

एकल बत्ती कनेक्शन, अनियंत्रित बिल का आना, गांवों में ट्रांसफार्मर, एवं अन्य उपकरण खराब होने पर महीनों तक मरमत नहीं हो पाना, कॉल सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं कॉल नहीं उठाना और कॉल उठाने पर उपभोक्ताओं से दुव्र्यवहार करना, जैसी समस्याएं हैं।

महामाया पहाड़ वन भूमि जो कि सरगुजा की संस्कृतिक विरासत है और जन मानस के आस्था का केन्द्र है, आज वहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है और अतिक्रमणकारियों को बिजली कनेक्शन प्राप्त होना, जांच का विषय है। उन अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अभी खेती का समय है ऐसे समय में ग्रामीण ईलाकों में लो वोल्टेज कटआउट की समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कई खम्बों की हालत जर्जर बनी हुई है। उन्हें तत्काल बदलने की आवश्यकता है। ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा विद्युत विभाग के अफसरों को बेशरम का फूल एवं लालटेन भेंट किया गया एवं समस्या दूर न होने पर उग्र आंदोलन की चेवतानी दी गई है।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, संजय सोनी, दिक्षा अग्रवाल, प्रिया सिंह, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, अंषुल श्रीवास्तव, जिला उपााध्यक्ष रोचक गुप्ता, आरडी चैहान, अनिष सिंह, अकिल साय मराबी, वीर सोनी, अनीष यादव, हर्ष जायसवाल, अनुरूध मिश्रा, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता, धीरज सिंह, अंकुर मिश्रा, अनुराग शुक्ला, विनाल गुप्ता, श्रीधर केसरी, गोलू यादव, अविनाष कुषवाहा, गौरव मिश्रा, अमोघ कष्यप, लप्पू कष्यप, दिव्यांषु केसरी, पवन पाण्डेय, मुनेषवर यादव, शुभम जायसवाल, अभिनंदन सिंह, लौकेष राजवाडे, बालेष्वर यादव, धनंजय सिंह, नगर अध्यक्ष निषांत सिंह, रवि सोनी, दिपक यादव, प्रितेष दुबे, दिगम्बर यादव, महेष्वर राजवाडे, लखन लाल यादव, सुनिल यादव, दिनेष नागेष, नरेन्द्र पैकरा, सौरब अग्रवाल, अषीष सोनी, पंचानन कुमार, युवराज, अष्विनी जायसवाल, राहुल मण्डल, रजनीष सिंह, मनीष दुबे, अभिजीत पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, सौरभ मिश्रा, मोंटी यादव, सुमित त्रिपाठी, दीपेष सिंह, ऋषब त्रिपाठी, मिथलेष चेरवा, अमित त्रिपाठी, बजरंग, प्रियांषु गुप्ता, विकास दास, प्रिंस दुबे, एवं सैकडों में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news