सरगुजा

मेडिकल कॉलेज को शासकीय कोष से खरीदने के विरोध में युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला फूंका
29-Jul-2021 8:39 PM
मेडिकल कॉलेज को शासकीय कोष से खरीदने  के विरोध में युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश आह्वान पर मेडिकल कॉलेज को शासकीय कोष से खरीदने के खिलाफ युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर चंदूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकारी पैसे से अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सभी संभाग मुख्यालय में भूपेश बघेल का पुतला दहन करना सुनिचित किया गया। इसी तारतम्य में सरगुजा संभाग मुख्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। कांग्रेस सरकार शुरू से ही भाई-भतीजा वाद में लिप्त रहती है, जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ में चंदूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज को शासकिय कोष से 125 करोड़ रूपये से खरीदना एवं अपने दामाद को लाभ पहुँचाना जनता के पैसे का दुरूपयोग है, जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करती है।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रही है और अपने निजी लाभ के लिए अपने दामाद के चंदूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज को 125 करोड़ रूपये में खरीद कर भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर रही है। कांग्रेस नेतृत्व की आदत है दामादों को जनता के पैसे को बाटने की किंतु भाजयुमो दामाद की सरकार नहीं चलने देगी। सरकार रेत माफिया, शराब माफिया, भू माफिया, जंगल माफिया, बीज माफिया, खाद्य माफिया के बाद अब स्वास्थ्य व्यावास्थाओं में भी निजी एवं व्यक्तिगत लाभ तलाशना शुरू कर दी है, जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान संजय सोनी, सर्वेश तिवारी, शरद सिंन्हा, संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, रोचक गुप्ता, शानू कश्यप, विकास शुक्ला, वीर सोनी, नितीन गुप्ता, राहुल गुप्ता, हर्ष जायसवाल, अनुराग शुक्ला, धीरज सिंह, प्रियेश अग्रहरी, श्रीधर केशरी, विनाल गुप्ता, दिव्यांशु केसरी,लप्पू कश्यप,गोलू यादव,विवेक सिंह,राहुल तिवारी,रोहित सिंह,अमीत पांडेय,अनिरूद्ध मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news