ताजा खबर

लाखों के ईनामी नक्सल दम्पत्ति का समर्पण
21-Sep-2021 8:01 PM
लाखों के ईनामी नक्सल दम्पत्ति का समर्पण

 

फायरिंग-तोडफ़ोड़ समेत कई बड़ी घटनाओं में रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 21 सितंबर।
जिले में पूना नर्कोम अभियान को बड़ी सफलता मिली है। हार्डकोर नक्सल दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया। दोनों ने आज एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के अनुसार 5 लाख का ईनामी केरलापाल एलओएस कमांडर मडक़म आयता व 2 लाख की ईनामी डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे केरलापाल निवासी बताए जा रहे हैं।

एलओएस कमांडर मडक़म आयता पिछले 17 वर्ष से नक्सल संगठन में काम कर रहा था, वहीं डिप्टी कमांडर पदाम पोज्जे पिछले 9 साल से संगठन में काम कर रही थीं।
दोनों नक्सली आईईडी ब्लास्ट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग व बड़ेशेट्टी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तोडफ़ोड़ करने की घटना सहित कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि नक्सलियों से मेरी यह अपील है कि हिंसा का रास्ता छोड़े और मुख्य धारा से जुडऩे के लिए आत्मसमर्पण करने आगे आएं। इस दौरान एएसपी आंजनेय वाष्र्णेय व एएसपी श्री चंदेल उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news