ताजा खबर

एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, बड़वाह विधायक ने छोड़ी पार्टी, शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल
24-Oct-2021 5:48 PM
एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, बड़वाह विधायक ने छोड़ी पार्टी, शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

एमपी में उपचुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विधायक के पाला बदलने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र को कलंकित कर रही है।

 
एमपी में कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए जोर लगा रही है। इस दौरान बीजेपी ने एक बड़ा झटका दिया है। बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बिरला ने बड़वाह में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

वहीं, सचिन बिरला के इस्तीफे से एमपी में एक और उपचुनाव की आहट शुरू हो गई है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह खरगोन के बड़वाह स्थित बेड़िया में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान मंच उनके साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे। तभी बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भी मंच पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें खंडवा लोकसभा उपचुनाव में टिकट देने का वादा किया गया था। मगर टिकट न मिलने की वजह से वह नाराज चल रहे थे। इसके बाद सचिन बिरला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि सचिन बिरला आज सुबह से ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलिकॉप्टर में घूम रहे थे।

कमलनाथ ने साधा निशाना
विधायक के पाला बदलने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि चुनावों में नकार दिया था , घर बैठा दिया था। अब प्रदेश में हो रहे चार उपचुनावों में भी बीजेपी ने जनता का मूड देख लिया है। बीजेपी को संभावित परिणामों का अंदेशा हो चला है, उनका जनाधार खत्म हो चुका है, जनता अब उनको एक पल भी सत्ता में देखना नहीं चाहती है तो अब अपनी सरकार और खोए जनाधार को बचाने के लिए बीजेपी एक बार फिर सौदेबाजी कर प्रदेश की राजनीति को कलंकित करने का काम कर रही है।

 

उन्होंने पूछा है कि शिवराज अपनी कुर्सी बचाने के लिए आप कितनी भी सौदेबाजी की राजनीति कर लो लेकिन आपकी यह कुर्सी नहीं बचने वाली है क्योंकि जनता आपकों नकार चुकी है। आपकी इस सौदेबाजी की राजनीति को इन चुनावों में वह मुंहतोड़ जवाब देगी। (navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news