ताजा खबर

महासमुंद में मतदान शुरू
26-Apr-2024 9:08 AM
महासमुंद में मतदान शुरू

महासमुंद, 26 अप्रैल। महासमुंद लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आज 26 अप्रैैल को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। इस लोकसभा में कुल 8 विधानसभा आते हैं। जिसमें से 4 विधानसभा महासमुंद जिले में हैं। जिले के आदर्श मतदाता केन््द्रों को शादी विवाह के मंडप की तरह सजाया गया है। मतदााताओं के लिए छांव और हवा पानी के अलावा शिकंजी की व्यवस्था भी की गई है। जिला मुख्यालय महासमुंद के अलावा मतदान केंद्र क्रमांक 206 विधानसभा क्षेत्र 40 बसना समेत तमाम केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। महासमुंद क्लब पारा स्थित मतदान केन्द्र में मां बेटी श्रीमती श्वेता पांडे वा श्रेया पांडे ने वोट दिया और सेल्फ ी ली।  

 (इन सब के बीच जिले के पिथौरा क्षेत्र स्थित ग्राम बेलर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां स्थित मतदान केन्द्र को स्थानांतरित कर ग्राम हरदी में कर दिया गया है। ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी है कि जब गांव वालों को पता चला था कि बेलर मतदान केन्द्र को हरदी में स्थानांतरित कि ये जाने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने बकायदा तहसीलदार पिथौरा से आवेदन किया था और पिथौरा तहसीलदार ने बेलर में ही मतदाान केन्द्र रखने का आश्वासन दिया था लेकिन आज बेलर में मतदान केन्द्र नहीं हैं और गांव का कोई भी मतदाता हरदी जाकर मतदान नहीं कर रहे हैं। जिले के अधिकारी यहां के मतदाताओं को मनाने की कोशिश में हैं। अधिकारियों को उम्मीद है बेलर के मतदाताओं को किसी तरह मनाकर मतदान करा लिया जाएगा।

) शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय आदर्श मतदान केंद्र महासमुंद इस वक्त आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां शादी के पंडाल की तरह दरवाजे सजाकर मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। फूल बरसा कर मतदाता का स्वागत किया जा रहा है। यहां बने  सेल्फी जोन में मतदान के बाद मतदाता सेल्फ ी ले रहे हैं। वहीं मतदान केन्द्र माता कर्मा महाविद्यालय में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने सपत्निक मतदान किया और सेल्फी भी ली। सूचना मिल रही है कि मतदान केन्द्र धनापाली, जम्हर में भी सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार है। 

गौरतलब है कि महासमुंद लोकसभा में 8 लाख 66 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। यहां मतदान दलों,  दिव्यांग दलों, संगवारी दलों और युवा दलों के मतदान कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस बार गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही पेयजल, कूलर और शौचालय की व्यवस्था भी पर्याप्त है। सराईपाली के मतदान केन्द्र जम्हारी,केंदुवा, दर्राभांठा, सिंघोड़ा, सल्डीह, बसना के वाखागढञ, पिरदा, अजगरखार, बसना 145, बसना 131, कल्लारी के मामा भांचा,   तेलीबांधा, पचेड़ा 34, पचेड़ा 35, महासमुंद के सिरपुर, झलप, पटेवा, अछोला और लााफिनकला में युवा में युवा मतदान के ंद्र बनाये गये हैं जहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news