कारोबार

एनएमडीसी ने मनाया 64वां स्थापना दिवस
17-Nov-2021 1:19 PM
एनएमडीसी ने मनाया 64वां स्थापना दिवस
हैदराबाद, 17 नवंबर। एनएमडीसी ने अपने प्रधान कार्यालय, हैदराबाद में और सभी प्रमुख परियोजनाओं में अपना 64 वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी की स्थापना 15 नवंबर 1958 को हुई थी और उसने राष्ट्र की सेवा में 63 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। एनएमडीसी के कार्यात्मक निदेशकगण अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त), सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी) और दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन) ने प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
 
कर्मचारियों को बधाई देते हुए सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने बताया कि एनएमडीसी के लिए ये परिवर्तनकारी वर्ष हैं और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं और पहलों के साथ कंपनी आने वाले दशक में एनएमडीसी 2.0 बनाने की तैयारी में है। कंपनी नए खनिजों में प्रवेश कर रही है और भारतीय इस्पात उद्योग के लिए अपरिहार्य बने रहते हुए अपनी मूल्य श्रृंखला का विस्तार कर रही है। आगामी वर्षों में एनएमडीसी को एक लोकप्रिय कार्यस्थल, एक ऐसे संवेदनशील नियोक्ता के रूप में स्थापित करना चाहेगा जो न केवल शाब्दिक रूप से बल्कि अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सहायक, पोषक और खुशहाल कार्य वातावरण के निर्माण के माध्यम से भी सराहना करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news