कारोबार

सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त
22-Apr-2024 11:58 AM
सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त

नई दिल्ली, 22 अप्रैल । मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 400 अंक से अधिक बढ़ गया। बीएसई सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 73,495.07 अंक पर कारोबार कर रहा है। विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के कारोबार में 2 फीसदी की तेजी है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि निकट अवधि में बाजार के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि इजरायल-ईरान तनाव बढ़ने की आशंका नहीं है। ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर से 87 डॉलर पर आ गया है।

हालांकि, हाई अमेरिकी बांड यील्ड से बाजार पर दबाव पड़ने की संभावना है। एफआईआई फिर से बिकवाली शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा, चूंकि एफआईआई के पोर्टफोलियो में बड़ी हिस्सेदारी लार्ज-कैप की है, इसलिए उचित मूल्यांकन के बावजूद लार्ज कैप पर दबाव रहेगा।

उन्होंने कहा कि एफआईआई की बिकवाली से निवेशकों को एचडीएफसी बैंक जैसे उच्च-गुणवत्ता वाले लार्ज कैप में निवेश का अवसर मिलेगा। एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन में सुधार के साथ चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे दिए हैं।

उन्होंने कहा, "ऑटो, पूंजीगत सामान और सीमेंट कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहेंगे और बाजार से इन आंकड़ों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा सकती है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news