ताजा खबर

अखिलेश ने अपर्णा यादव पर ली चुटकी, गाय को लेकर योगी को घेरा
20-Jan-2022 10:14 AM
अखिलेश ने अपर्णा यादव पर ली चुटकी, गाय को लेकर योगी को घेरा

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया और 'गाय और राष्ट्रवाद' के मुद्दे पर बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया.

अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश के हर गांव में 'गाय मां भूखी हैं' और इसका पाप भारतीय जनता पार्टी पर पड़ेगा.

वहीं, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी नेतृत्व को चुनौती देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की "टॉप लीडरशिप के साथ पढ़ा एक भी ऑफिसर हो आर्मी में तो बता दें हमें."

अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जो सीट तय करेगी, वो वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मौजूद रहे बीजेपी के सीनियर नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव हर मोर्चे पर असफल रहे हैं. चाहे वो परिवार को एकजुट रखना हो या फिर सरकार चलाना.

केशव मौर्य को जवाब
अखिलेश यादव ने इस सवाल पर बीजेपी सरकार के उपमुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा किया और प्रदेश में मौजूद जानवरों की कथित दिक्कत का मुद्दा उठाया. उत्तर प्रदेश के गांवों में आवारा जानवरों का मुद्दा एक बड़ी दिक्कत बताया जा रहा है.

अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा, " उनका एक प्रिय काम था जानवरों को स्वस्थ रखना. एक ज़माने में उनका बहुत प्रिय काम था ये. पूरे उत्तर प्रदेश के जानवर आज भूखे हैं, ख़ासकर गाय मां."

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "किसी गांव चले जाइए आप, गाय मां भूखी हैं और जो गाय मां को भूखा रखता है, उसे पाप पड़ेगा. इस बार भारतीय जनता पार्टी पर गाय मां का पाप पड़ने जा रहा है."

वहीं, अपर्णा यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद इसकी वजह बताते हुए कहा, "मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ज़रूरी है और मैं उसी राह पर निकली हूं."

अखिलेश यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा, "मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. धौलपुर मिलिट्री स्कूल में. बचपन से लेकर मैंने सात साल गुजारे हैं. आज भी पूरे देश की सीमा उठाकर देख लीजिए. कही न कहीं मिलेट्री स्कूल का पढ़ा ऑफ़िसर वहां पर लगा खड़ा मिलेगा. हमारे साथ के वो लोग हैं जो सीमा पर आज भी खड़े हैं. "

उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के साथ पढ़ा हुआ, 'उनका क्लासमेट अगर आर्मी में रहा तो बता दें'

अखिलेश यादव ने सवाल किया, " आप तय करो कि राष्ट्रवाद का रूप क्या हो? जिस सरकार ने एक्सप्रेस वे बनाया हो और एयरफ़ोर्स के साथ टाइअप किया हो, और उसके तहत मिराज़ सुखोई हवाई जहाज़ उतरे हों एक्सप्रेसवे पर."

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था.

अखिलेश यादव ने उसका भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, "समाजवादियों का विजन था कि जो एक्सप्रेस वे बनेगा उसमें ऐसा रन वे हो जिसमें फाइटर उतर सकें. एयरफोर्स को ज़रूरत हो तो उतर सकें. उसका परिणाम ये हुआ कि देश के प्रधानमंत्री जब उतरे वो समाजादियों का डिजायन किया एक्सप्रेस वे था."

'बीजेपी में समाजवादी विचारधारा'
अखिलेश यादव ने ये भी दावा किया कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा यादव को समझाने की कोशिश की थी कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ न जाएं.

अखिलेश यादव ने कहा, "नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की."

क्या अपर्णा के बीजेपी में जाने की वजह टिकट न मिलना था, ये पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, "टिकट अभी पूरे नहीं बंटे हैं. टिकट किसको मिलना है और किसको नहीं मिलेगा, ये क्षेत्र और जनता पर निर्भर करता है और हमारे इंटर्नल सर्वे रिपोर्ट पर भी निर्भर करता है. "

हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर चुटकी भी ली और दावा किया कि अपर्णा बीजेपी में जाकर वहां संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगी.

उन्होंने कहा, "हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है, मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा."

हाल में बीजेपी के कई पूर्व मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है. अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने को उसी का जवाब माना जा रहा है.

टच में है कौन?
बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्टों पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. वाजपेयी ने दावा किया कि शिवपाल यादव बीजेपी के संपर्क में हैं.

इस पर अखिलेश यादव ने कहा, "वो (लक्ष्मीकांत वाजपेयी) बता दें कि वो भी किसी के टच में हैं. दिन पहले कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को नहीं तोड़ेंगे. जो आना चाहेंगे उन्हें नहीं लेंगे. इसलिए जो टच वाली बात है ना, अगर कुछ इधर टच में हैं तो हमारे भी उधर टच में हैं."

अखिलेश यादव ने ये भी कहा, "एक बात तो साफ़ है कि समाजवादी पार्टी ने जिनको लिया है और जिनको साथ लेकर आए हैं उनका जनाधार है. व्यापक जनाधार है. आज ज़रूरत के हिसाब से और जिन राजनीतिक परिस्थितियों में आज चुनाव आगे बढ़ रहा है, उसमें समाजवादी पार्टी का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता है. "

उधर, शिवपाल यादव ने भी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के दावों को खारिज किया है.

विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो आज़मगढ़ के लोगों से पूछकर इस बारे में फ़ैसला करेंगे. वो चुनाव कहां से लड़ेंगे इसका फ़ैसला पार्टी करेगी.

अखिलेश यादव ने प्रदेश में सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना शुरु करने का एलान किया है.

उन्होंने कहा, "वृद्ध, जरुरत महिलाएं, बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 18 हज़ार रुपये देने का काम किया जाएगा " (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news