कारोबार

स्वदेशी मेला 4 से 10 मार्च
16-Feb-2022 11:50 AM
स्वदेशी मेला 4 से 10 मार्च

रायपुर, 16 फरवरी।  स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र ब्ठडक् द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला का आयोजन दिनांक 04  मार्च से 10  मार्च तक साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित है जिसकी बड़ी बैठक क्षेत्रीय अधिकारीयों के साथ आज सरस्वती शिक्षण संस्थान में संपन्न हुई । जिसमे स्वदेशी के कार्यकर्ताओ को विभिन्न प्रभार दिया गया, इस वर्ष के संयोजक श्री प्रवीण देवड़ा और सह संयोजक श्रीमती शताब्दी पांडेय व कुँवर रजियंत ध्रुव, कार्यक्रम प्रमुख श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा को नियुक्त किया गया है।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया की स्वदेशी मेला का आयोजन प्रतिवर्ष स्वदेशी वस्तुओ उत्पादों कंपनियों और लघु उद्दोग, कुटीर समूहों को बढ़ावा देने के उदेश्य से लगाया जाता रहा है। शहर वासियों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगेंगें जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का विक्रय होगा, साथ ही मेला स्थल पर प्रतिदिन बच्चों एवं महिलाओ के लिए विविध प्रतियोगिताएँ संपन्न होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news