कारोबार

आर एण्ड जी ग्रुप बहुआयामी परियोजना द एड्रेस की भव्य लांचिंग, अवंति विहार में 60 लिमिटेड एडिशन बंगलोस एवं बिजनेस क्लास क्लब
19-Feb-2022 11:58 AM
आर एण्ड जी ग्रुप बहुआयामी परियोजना द एड्रेस की भव्य लांचिंग, अवंति विहार में 60 लिमिटेड एडिशन बंगलोस एवं बिजनेस क्लास क्लब
रायपुर, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ का जाना माना नाम आर एण्ड जी ग्रुप की बहुआयामी परियोजना द एड्रेस की भव्य लांचिंग 20 फरवरी को होने जा रही है। मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुकरेजा के द्वारा यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया है, जो कि एक सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं स्ट्रक्चर कंसल्टेंट के साथ साथ बिल्डर भी हैं। श्री कुकरेजा के अनुसार शहर में एक लैंडमार्क लाइफस्टाइल प्रोजेक्ट की बहुत जरूरत थी।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि सोशल मीडिया के इस युग में मनुष्य की जीवन शैली ने ब्रांड कि अहमियत को समझा है, और जाना है कि ब्रांड सिफऱ् एक नाम नही होता उसके पीछे उसका उद्देश्य और तजुर्बा जुड़ा हुआ है और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बंगलोस ऑन हाइट्स की तजऱ् पर डिज़ाइन किया गया है जिसका उद्देश्य आपके घर का पता ही आपकी खूबसूरत पहचान बन सके। कुछ आधुनिक खूबियों जो आप जीवन शैली के लिए को नया आयाम दे सके।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि प्रोजेक्ट मेट्रोपॉलिटन सिटीज की आधुनिक जीवन शैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है 60 एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन बंगलोस एवं बिजनेस क्लास क्लब जो कि अल्ट्रा लग्जरी लाइफ़स्टाइल को ध्यान में रखकर शहर की सबसे प्राइम लोकेशन अवंती विहार में बनाया जा रहा है।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि एड्रेस प्रोजेक्ट की बहुमंजिला इमारत में एक टावर में 12 बंगलोज ऑन हाइट कॉन्सेप्ट में डिजाइन किया गया है प्रत्येक बंगलो 5500 स्क्वायर फीट की एक सिंगल प्लेट में ऑनर्स फ्लोर कॉन्सेप्ट की तर्ज पर बनाया गया है जहां पर चार भव्य बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, वॉशरूम, आधुनिक भव्य ड्राइंग डायनिंग & लिविंग रूम, बरांडा, कोर्टयार्ड, डिजाइनर किचन एवं सर्वेंट रूम की सुविधा के साथ में डिजाइन किया गया है।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि शहर की प्राइम लोकेशन में 3.5 एकड़ में डिजाइन लिमिटेड एडिशन 60 बंगलोस में शहर के बीचों बीच शानदार जीवन शैली को आनंद ले सकते हैं चारों तरफ से खुला हुआ इस प्रोजेक्ट में एक भव्य 50000 स्क्वायर फीट में बिजनेस क्लास क्लब को भी समाहित किया गया है जो की 500+ फैमिलीज के लिए बनाया जाएगा।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि इस क्लब में स्विमिंग पूल , जॉगर्स ट्रेक,  लैंडस्केप गार्डन , वॉटर बॉडीज, रेस्टोरेंट्स,  सलून,  बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, 2 बैंक्विट हॉल 200 & 50 लोगों के लिए , सिनेमा जैसी आधुनिक सुविधाओं को प्रदान करते हुए एक भव्य लाइफस्टाइल की तर्ज पर यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news