कारोबार

अपोलो क्लिनिक का भव्य शुभारंभ, शहर के बीच सभी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं एक छत के नीचे
19-Feb-2022 12:10 PM
अपोलो क्लिनिक का भव्य शुभारंभ, शहर के बीच सभी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं एक छत के नीचे

रायपुर, 19 फरवरी। अपोलो ग्रुप, भारत में हेल्थकेयर और फार्मेसी का एक प्रसिद्ध ब्रांड, जिसकी शाखाएं देश विदेश के कई क्षेत्रों के स्थित है, राजधानी रायपुर में अपने मल्टी-स्पेशियलिटी क्लिनिक का गुरुवार को टियारा कॉम्प्लेक्स ए.टी. अशोका रतन के पास क्लासिक, वीआईपी एस्टेट रायपुर में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष, विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित थे। अपोलो क्लिनिक एक विश्वस्तरीय चिकित्सा परामर्श संस्थान है, जहाँ सभी विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं।

अपोलो क्लिनिक के डायरेक्टर कैलाश खेमानी ने बताया कि इस क्लिनिक में हेल्थ चेकअप, ईसीजी, एक्स-रे जैसी अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं व उच्चतम फार्मेसी उपलब्ध हैं। शाम के वक्त अपॉइंटमेंट बुक कर व्यापारी वर्ग व नौकरीपेशा व्यक्ति सही चिकित्सा परामर्श के साथ साथ समय की बचत भी कर सकेंगे क्योंकि इस अपोलो क्लिनिक में एक ही छत के नीचे सभी रोगों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे जिससे मरीजों को परामर्श हेतु अलग अलग अस्पतालों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
 
अपोलो क्लिनिक के दूसरे डायरेक्टर जसपाल भामरा ने बताया की इस क्लिनिक में एक साथ सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक्सपर्ट टीम उपलब्ध है। मधुमेह, हार्मोन रोग, रक्त रोग, गठिया वात, रोगों के विशेषज्ञ रायपुर के अन्य किसी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है पर अपोलो क्लिनिक में एक छत के नीचे इन सभी रोगों का इलाज अब संभव है। इसके अतिरिक्त क्लिनिक में मस्तिष्क रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, किडनी रोग के अलावा नाक, कान, गला व दन्त चिकित्सा के भी विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। यह क्लिनिक आपको सभी प्रकार के हेल्थ जांच के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श और उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा जो और कहीं भी इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news