कारोबार

मध्यभारत में प्रस्तावित सबसे बड़े होलसेल कोरिडोर के लिए 50 एसो. की 3500 दुकानों के आवेदन प्राप्त-अमर पारवानी
20-Feb-2022 11:42 AM
मध्यभारत में प्रस्तावित सबसे बड़े होलसेल कोरिडोर के लिए 50 एसो. की 3500 दुकानों के आवेदन प्राप्त-अमर पारवानी

रायपुर, 20 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया।

रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर मोबाईल एसोसियेशन, जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ पंडरी,रविभवन व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं चेम्बर पदाधिकारियों से मिलकर प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मध्य भारत की प्रस्तावित सबसे बड़े थोक बाजार के लिये अब तक चेम्बर में 3500 सेे  अधिक दुकानों के लिये लगभग 150 एकड़ तक की भूमि के आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 70 से अधिक एसोसियेशन के आवेदन प्राप्त होना बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news