कारोबार

कैट व्यापारी संवाद, रेस्टोरेंट एण्ड़ कैफे एसो, स्वीट्स एण्ड स्नैक्स एसो, बेकरी एसो से रूबरू
20-Feb-2022 11:44 AM
कैट व्यापारी संवाद, रेस्टोरेंट एण्ड़ कैफे एसो, स्वीट्स एण्ड स्नैक्स एसो, बेकरी एसो से रूबरू

रायपुर, 20 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा  कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एण्ड़ कैफे एसोसियेशन, रायपुर स्वीट्स एण्ड़ स्नैक्स एसोसियेशन एवं रायपुर बेकरी एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है-

1. केक एवं पेस्ट्री पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत लिया जा रहा है, जबकि मिठाई पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत है। केक एवं पेस्ट्री में भी जीएसटी दर 5 प्रतिशत किया जाए। 2. बेकरी एवं स्नैक्स को 5 प्रतिशत जीएसटी दर में रखा जाए। 3. रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे एसोसियेशन की मांग है, कि उनको  जीएसटी में इनपुट क्रेडिट मिलना चाहिए। जो पूर्व में मिलती थी। अभी वर्तमान में नहीं मिल रहीं है। 4. जीएसटी में बहुत जटिलता है। जीएसटी का सरलीकरण किया जाना चाहिए।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एण्ड़ कैफे एसोसियेशन, रायपुर स्वीट्स एण्ड़ स्नैक्स एसोसियेशन एवं रायपुर बेकरी एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं  विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news