कारोबार

मेट्रोपॉलिटन की तर्ज पर आधारित द एड्रेस परियोजना को जबरदस्त प्रतिसाद, संपूर्ण सुविधापूर्ण बंगलों संग ऊंचाइयों में रहने का मिलेगा अनुभव-कुकरेजा
21-Feb-2022 3:49 PM
मेट्रोपॉलिटन की तर्ज पर आधारित द एड्रेस परियोजना को जबरदस्त प्रतिसाद, संपूर्ण सुविधापूर्ण बंगलों संग ऊंचाइयों में रहने का मिलेगा अनुभव-कुकरेजा
रायपुर, 21 फरवरी। आर एंड जी ग्रुप के आधुनिक एवं लक्जरी प्रोजेक्ट द एड्रेस का भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ। मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुकरेजा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट की परिकल्पना से पीछे उनकी सोच थी, शहर में एक लैंडमार्क लाइफस्टाइल प्रोजेक्ट लाने ही जहां पर आप एक फ्लोर में आलीशान संपूर्ण सुख सुविधापूर्ण बंगलों के साथ साथ ऊंचाइयों में रहने का अनुभव कर सके।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि आज के टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया के इस युग में जीवन शैली ने ब्रांड और स्टाइल के साथ वैभव पूर्ण लाइफ की अहमियत को लोगों ने समझा है, और जाना है कि ब्रांड सिफऱ् एक नाम नही होता उसके पीछे उसका उद्देश्य और तजुर्बा जुड़ा हुआ है। हमेशा से एक नई सोच के साथ नई लाइफस्टाइल के प्रोजेक्ट लाने के लिए मशहूर है। प्रोजेक्टस के माध्यम से छत्तीसगढ़ को एक नई तरह की लाईफ स्टाईल के लिए अग्रसर किया था।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अब आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि बंगलोस ऑन हाइट्स की तजऱ् पर डिज़ाइन किया गया है जिसका उद्देश्य आपके घर का पता ही आपकी खूबसूरत पहचान बन सके। कुछ आधुनिक खूबियों जो आप जीवन शैली के लिए को नया आयाम दे सके। प्रोजेक्ट विदेश-मेट्रोपॉलिटन सिटीज की आधुनिक जीवन शैली से प्रेरित हो कर बनाया गया हैए शहर की प्राइम लोकेशन में 3.5 एकड़ में डिजाइनर 60 एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन बंगालोस एवं बिजनेस क्लास क्लब।
 
श्री कुकरेजा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की खासियत यहां बनने वाला एक भव्य 50000 स्क्वायर फीट में बिजनेस क्लास क्लब भी है तथा यह सुनिश्चित किया गया हैं इस क्लब का हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट प्रोफेशनल एवं प्रसिद्ध क्लब चेन के द्वारा किया जाएगा। इस क्लब में सिनेमा स्विमिंग पूल, जॉगर्स ट्रेक, लैंडस्केप गार्डन, वॉटर बॉडीज, रेस्टोरेंट्स, बार, डिस्को, सैलून, स्पा,बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, 2 बैंक्वेट हॉल 200- 50 लोगों के लिए लाइब्रेरी, किड्स प्ले एरिया, गेम जोन, एंपोयम, भव्य लाउंज जैसी आधुनिक सुविधाओं को प्रदान करते हुए एक भव्य लाइफस्टाइल की तर्ज पर यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया है, जो की 500़ फैमिली के लिए बनाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news