कारोबार

मुख्य आयकर आयुक्त से सराफा एसो. की मांगों पर चर्चा, समस्या समाधान का मिला आश्वासन
02-Mar-2022 12:33 PM
मुख्य आयकर आयुक्त से सराफा एसो. की मांगों पर चर्चा, समस्या समाधान का मिला आश्वासन
रायपुर, 2 मार्च। रायपुर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में मुख्य आयकर आयुक्त श्री वीर बिरसा एक्का से मिला। इस दौरान श्री मालू ने आयकर विभाग की नवीन पोर्टल में आ रही समस्याओं से अवगत कराया साथ ही आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग की।
 
इसके अलावा विभिन्न विषयों पर मुख्य आयकर आयुक्त से चर्चा की गई। मुख्य आयकर आयुक्त ने जल्द ही समस्याओं के समाधान होने का आश्वासन रायपुर सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रहलाद सोनी, सह सचिव अनिल कुचेरिया, विमल बुरड़, राजेश सेठिया, पंकज बैद, देवेंद्र सोनी, प्रमित नियोगी एवं रविकांत लूंकड़ उपस्थित थे।
 
श्री मालू ने मुख्य आयकर आयुक्त को बताया कि आयकर विभाग ने आयकर भरने की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए नवीन पोर्टल तैयार किया है लेकिन इस पोर्टल आयकर फाइल करते समय विभिन्न तकनीकी समस्याएं आ रही है जिसके कारण आयकर दाता परेशान हो रहे हैं। आम नागरिकों के साथ ही सराफा कारोबारियों को भी आयकर फाइल करने में कठिनाइयों का सामना करना बड़ा हैं और बहुत से सराफा कारोबारी अभी तक आयकर फाइल भर नहीं पाए हैं।
 
श्री मालू ने बताया कि आयकर रिर्टन भरने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द दूर करते हुए इसका सरलीकरण किया जाना चाहिए। इसके अलावा अध्यक्ष श्री मालू ने सराफा कारोबार में आ रही विभिन्न विषयों के संबंध में मुख्य आयकर आयुक्त से चर्चा की।
 
मुख्य आयकर आयुक्त श्री एक्का ने सराफा कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आवश्वासन देते हुए आयकर विभाग के प्रमुख के समक्ष पोर्टल में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराने की बात कहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news