कारोबार

शुरुआती कारोबार में शेयरों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़का
02-Mar-2022 12:54 PM
शुरुआती कारोबार में शेयरों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़का

नई दिल्ली, 2 मार्च | भारत के प्रमुख सूचकांक- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में बुधवार को शुरूआती कारोबार में तेजी से गिरावट आई है क्योंकि निवेशक मौजूदा भू-रणनीतिक युद्ध को लेकर चिंतित हैं। सुबह 10.04 बजे सेंसेक्स 1.6 फीसदी या 921 अंक नीचे 55,326 अंक पर, जबकि निफ्टी 1.4 फीसदी या 232 अंक नीचे 16,562 अंक पर था।

वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान उम्मीद से कम जीडीपी वृद्धि का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक शामिल थे।

एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि हिंडाल्को, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील शीर्ष पांच लाभार्थी थे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news