कारोबार

भारतीय सिंधु सभा द्वारा राष्ट्रीय सिंधी भाषा दिवस सम्मान समारोह आयोजित
15-Apr-2022 2:24 PM
भारतीय सिंधु सभा द्वारा राष्ट्रीय सिंधी भाषा दिवस सम्मान समारोह आयोजित
रायपुर, 17 अप्रैल। भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा गत दिनों शंकर नगर के सिंधु पैलेस में प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवाणी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर के लोकप्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिंधी समाज के सामाजिक सहकार के विषय पर किए जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ की, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने सिंधी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया। अमर पारवानी, अजीत कुकरेजा, वरिष्ठ समाजसेवी असुदाराम वाधवानी जी ने सिंधी भाषा को व्यापार,  व्यवहार व तरक्की के विभिन्न प्रयोजनों से कैसे जोड़ा जाए, इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया ।संस्था के वरिष्ठ लद्धाराम नैनवानी ने सूक्ष्म प्रयासों से मोहल्ले व कॉलोनी  स्तर पर बच्चों में कैसे जन्म से ही सिंधी संस्कार डाले जाएं, इस पर सुझाव दिए।
 
कार्यक्रम में सिंधी समाज की महिला संस्थाएं - शंकर नगर पंचायत (महिला विंग), छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत (महिला विंग), मधुधारा - मधु बहादुर सिंह, सुहणी सोच व युवा संस्थाओं में शंकर नगर पंचायत युवा विंग, रायपुर युवा समिति, चेटीचंड महोत्सव समिति, झूलेलाल नवयुवक संघ, ग्रीन-आर्मी, एक पहल और बढ़ते कदम, अमर शहीद हेमू कालानी समिति, सिंधु संस्कार सेवा समिति, श्री कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट, शदाणी सेवा मंडल, दिव्य ज्योति संस्थान आदि संस्थाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी व धन्यवाद ज्ञापन रायपुर शहर अध्यक्ष झामनदास बजाज ने किया।
 
कार्यक्रम में रायपुर शहर के प्रहलाद शादीजा, प्रताप पोपटानी, अशोक मखीजा, अशोक पंजवानी, टीकम नागवानी, भरत रमानी, महेश पृथ्यानी, दर्शन निहाल, संजय पोपटानी, गुरमुख आहूजा, महेश आहूजा, राजेश वाधवानी, दयाल शादीजा, ताराचंद मखीजा, देवीदास प्रेमचंदानी प्रताप थारवानी, ओम भटेजा, डिंपल शर्मा, देवानंद शर्मा मनोहर आडवाणी, मोटूमल आडवाणी, बी एस प्रेमचंदानी, अच्छूमल गावरी, सुभाष बजाज सुमन सिंहानी, कंचन देवानी विद्या गंगवानी, भरत बजाज विकास रूपरेला, डॉ एन डी गजवानी, राजू झामनानी, मनीष वाधवानी,  राजकुमार मंगतानी  दीपक एंशानी , प्रतीक केवलानी, सुनील मालानी , समीर वंशयानी, जितेंद्र शादीजा, मुरलीधर शादीजा, अशोक खूबचंदानी आदि गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news