कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाई अंबेडकर जयंती, प्रार्थना सभा, विविध कार्यक्रम, विद्यार्थियों द्वारा संविधान शपथ
15-Apr-2022 2:27 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाई अंबेडकर जयंती, प्रार्थना सभा, विविध कार्यक्रम, विद्यार्थियों द्वारा संविधान शपथ
कांकेर, 15 अप्रैल। सरंगपाल स्थित जे.पी. इंटरनेशनल विद्यालय में 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समानता दिवस के रूप में मनाई गई। भारत के संविधान निर्माता व सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का निर्देशन सामाजिक विज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं शताक्षी कोहली, चेतना मंधारे और अनु सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य महोदय एवं उप प्राचार्य महोदय द्वारा अंबेडकर जी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई। तत्पश्चात 'भारतीय संविधान की प्रस्तावना' जो कि संविधान का सार रूप है विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों द्वारा शपथ के रूप में ग्रहण की गई।
 
जिसका नेतृत्व कक्षा नौवीं की छात्रा रूपल ने किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा चौथी से दसवीं के विद्यार्थी अमन सिंह, तेजस नेताम, धृत सरकार, शैलेंद्र बघेल, आदित्य वारे, नमन अग्रवाल, डिकेश, विभोर, आकाश, रेयांश, जानवी नेताम, भावेश, लक्ष्य, रोहन, जतिन ने लघु नाटिका के माध्यम से बाबा साहब के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति छात्र अनुज राठी ने अभिभाषण के रूप में दी। अपने अभिभाषण में अनुज ने बताया कि महू  मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल 1891 को जन्मे भीमराव अम्बेडकर को बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। स्कूल में छुआछूत और जाति पाति का भेदभाव झेलना पड़ा,परंतु मेहनत, लगन और संघर्ष से सफलता प्राप्त की।
 
संस्था के प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने अपने उद्बोधन में अंबेडकर के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों के बाद भी अंबेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर 32 डिग्रियां हासिल की तथा भारत में दलित समाज के उत्थान एवं संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका करिश्मा परवीन ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका तमन्ना ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। संस्था के संचालक श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशक  श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, प्राचार्य श्री रितेश चौबे, उप प्राचार्य श्री विजयन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news