कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी संकाय के द्वारा डाटा वेयरहाउसिंग विषय पर अतिथि व्याख्यान
16-Apr-2022 2:50 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी संकाय के द्वारा डाटा वेयरहाउसिंग विषय पर अतिथि व्याख्यान
रायपुर, 16 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का उभरता हुआ प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति और नयी खोज को विकसित करने के लिए और वैश्विक मानदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न संकाय के द्वारा विषय विशेषज्ञ एवं अतिथि विद्वानों के द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एवं आईटी संकाय के द्वारा डाटा वेयरहाउसिंग विषय पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन 11 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया। उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री शुभान्वष रथ उपस्थित थे।
 
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को डाटा वेयरहाउस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसी भी रिपोर्ट तैयार करने के लिए डेटा वेयरहाउस की जानकारी बहुत आवश्यक है। इसकी मदद से बिज़नेस इंटेलिजेंस (बीआई) टूल को डेटा में फीड करना,किसी भी रुझान का पूर्वानुमान लगाने के साथ और मशीन लर्निंग मॉडल को प्रशिक्षित किया जाता है। डेटा वेयरहाउस, ईटीएल (एक्सट्रैक्ट लोड ट्रांसफर) प्रक्रिया का उपयोग करके कई स्रोतों जैसे एपीआई, डेटाबेस, क्लाउड स्टोरेज इत्यादि से डाटा स्टोर किया जा सकता है।
 
इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने भी विषय विशेषज्ञ अतिथि विद्वान से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत अपने प्रश्नों को पूछा और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय में आईटी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री विवेक कुमार सोनी और कम्प्यूटर साइंस विभाग के श्री शशांक गिरिपुंजे के समन्वयकत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कम्प्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news