कारोबार

जेपी इंटरनेशनल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु आयोजित किया करियर केयर
19-Apr-2022 2:26 PM
जेपी इंटरनेशनल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु आयोजित किया करियर केयर
कांकेर, 19 अप्रैल। नगर मुख्यालय के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में 11 अप्रैल को संस्था के 7 वें स्थापना दिवस के समारोह पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर कांकेर जिले के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों व अभिभावकों को आमंत्रित करते हुए हेक्सा माइंड एवं करियर ड्रोम जैसी महानगरीय स्तर की शिक्षण सुविधाओं का संचालन करते हुए *करियर मेला 2022* का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके उचित विषय चयन एवं उनके भविष्य की लक्ष्य प्राप्ति की संभावनाओं की जानकारी देना और उनके महत्व से अवगत कराना था।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आलोक वाजपेयी ( डीएफओ कांकेर), विशिष्ट अतिथि श्री अमित प्रसाद (के.के. मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग) श्री सौरभ द्विवेदी (एसआरएम यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश) तथा संस्था प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में  मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात तमाम अतिथियों एवं संस्था प्रमुखों के द्वारा फीता काटकर हेक्सा माइंड की कक्षा का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि बस्तर क्षेत्र में जे.पी इंटरनेशनल स्कूल के संयोजन में हेक्सा माइंड की विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
 
जिसमें आईआईटी, जेईई, नीट आदि  की विशेष तैयारी के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को कार्यक्रम *सुपर 40* के अंतर्गत प्रवेश दिया जाएगा एवं देश भर से बेस्ट फैकल्टी का चुनाव कर कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिए बस्तर क्षेत्र में छात्रवृत्ति परीक्षा लिया गया, जिसमें  चारामा, नगरी, बैलाडीला, नरहरपुर, केशकाल विश्रामपुरी ,किरंदुल,आदि से 15 छात्रों का चयन किया गया। जिनकी शुल्क राशि में 75 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। वहीं शेष 25 छात्रों का चयन किया जाना बाकी है। इसके साथ ही विद्यालय में करियर काउंसलिंग संबंधित (करियर ड्रोम) का भी शुभारंभ हुआ जिसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य की संभावना क्षेत्र के बारे में जानकारी देना है। इसके अंतर्गत कक्षा दसवीं के प्रथम 61 विद्यार्थियों को प्रश्नावली के माध्यम से, उनकी रूचि के अनुसार विषय के चयन एवं भविष्य की संभावनाओं के क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
 
स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में *शिक्षा मेला 2022* का आयोजन किया गया। जिसमें ओ.पी जिंदल यूनिवर्सिटी, के.के मोदी यूनिवर्सिटी, कोलंबिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, एसआरएम यूनिवर्सिटी, इमेजिन एक्स.पी, आई.सी.एफ.ए.आई के प्रतिनिधियों श्री संदीप राय, श्री सौरभ बापट, श्री अनूप ,सुश्री आकांक्षा ,श्री शुभम गोयल, श्री अमित सिन्हा एवं श्री शेख फराज द्वारा करियर की संभावनाओं से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया गया। इस करियर मेले का लाभ संस्था के बच्चों के साथ- साथ कांकेर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं उनके परिजनों को मिला। वहीं प्रेजेंटेशन के पश्चात उपस्थित प्रतिनिधियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 
इसी कड़ी में समस्त गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में केक काटकर विद्यालय का 7वां स्थापना दिवस मनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के गौरव आशीष मंडावी को संस्था से आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में आज के जीवन में योग के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा शास्त्रीय संगीत के साथ योगासन की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए विद्यालय की बालिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं पश्चिम बंगाल के लोकगीत की तर्ज पर आकर्षक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।
 
संस्था निदेशक श्री शंकर गिदवानी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को संस्था के प्रति अपना अमूल्य योगदान देने हेतु संस्था के 7 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि हेक्सा माइंड एवं करियर ड्रोम जैसी महानगरी स्तर की शिक्षा-सुविधाओं का लाभ समूचे बस्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसका लाभ उठाकर वें जीवन में नई ऊंचाइयों को छूते हुए अपना भविष्य संवारेंगें। संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में समूचे कांकेर क्षेत्र के लिए एक नया आयाम स्थापित कर रहा है, जो बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने में सफल साबित होगा। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था उप-प्राचार्य श्री विजयन द्वारा किया गया।
 
संस्था के संचालक श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ,उप-प्राचार्य श्री विजयन आदि  ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त छात्रगण, पालकगण एवं शिक्षकगणों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news