कारोबार

एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस फैलोशिप के लिए आईआईआईटी के डॉ. कुलदीप चयनित
28-May-2022 3:44 PM
एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस फैलोशिप के लिए आईआईआईटी के डॉ. कुलदीप चयनित

रायपुर, 28 मई। ट्रिपलआईटी के डॉ. कुलदीप सिंह पटेल, असिस्टैंट प्रोफ़ेसर (मैथमैटिक्स) को भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा एस ई आर बी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस (एसआईआरई) फैलोशिप के लिए चुना गया है।

इस फैलोशिप के तहत, डॉ. कुलदीप को वित्तीय बाजार की समस्याओं, खासकर हाई-ऑर्डर कॉम्पैक्ट स्कीम्स फॉर प्राईजि़ंग इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स (मूल्य ब्याज दर डेरिवेटिव्स के लिए उच्च-क्रम की कॉम्पैक्ट योजनाओं) पर शोध करने के लिए मॉरिशस विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। शोधकर्ता के रूप में डॉ. कुलदीप मॉरिशस विश्वविद्यालय में मैथमैटिक्स विभाग के प्रो. मुद्दून भुरुथ के साथ सहयोग करेंगे।

इस फैलोशिप की अवधि जून 2022 से सितंबर 2022 के बीच चाह माह की होगी। यह फैलोशिप भविष्य के शोध क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करेगी और नए अनुसंधान की संभावनाओं के द्वार खोलेगी। इससे ट्रिपलआईटी-नया रायपुर में पढ़ रहे बी.टेक/एम.टेक के विद्यार्थियों और शोध के क्षेत्र में काम कर रहे विद्वानों के लिए शोध/इंटर्न/पोस्ट डॉक्टरेट के लिए अवसरों का सृजन भी होगा।

ट्रिपल आईटी- नया रायपुर के डायरेक्टर, डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि यह भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित फैलोशिप है, जिससे ट्रिपलआईटी-नया रायपुर को भारत एवं विश्व में काफी प्रचार मिलेगा। डॉ. सिन्हा ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में ट्रिपलआईटी-नया रायपुर का मुख्य फोकस शोध पर रहेगा एवं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय सहयोगों द्वारा छत्तीसगढ़ में बहुराष्ट्रीय सहयोगपूर्ण शोध का आधार मजबूत होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news