कारोबार

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की विदाई
01-Jun-2022 4:41 PM
एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की विदाई

रायपुर, 1 जून। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31.05.2022 को 8 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गयी।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा एवं निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद की मौजूदगी में जॉकब मैथ्यू उप प्रबंधक (सचिवीय) कंपनी सेक्रेट्री सचिवालय, मजहर अली खान कार्यालय अधीक्षक सायडिंग विभाग, परदेशी लाल वाहन चालक वित्त विभाग, अनूप कुमार यादव वाहन चालक उत्खनन विभाग, कार्तिक राम पम्प ऑपरेटर नगर प्रशासन विभाग, ईश्वर दयाल फोरमेन परिवहन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस माह सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारी अनिल कुमार श्रीवास्तव अधीनस्थ अभियंता नगर प्रशासन विभाग, मेलाराम कश्यप प्रधान सुरक्षा प्रहरी सुरक्षा विभाग हैं। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा एवं निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद ने अपने-ंउचयअपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-ंर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-ंउचयकर्मचारियों ने कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-ंउचयकर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ-समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त कर्मियों का जीवन परिचय प-सजय़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व सविता निर्मलकर उप प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) ने निभाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news