ताजा खबर

देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज में चिकन बेचने का आरोपी गिरफ्तार
04-Jul-2022 4:24 PM
देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज में चिकन बेचने का आरोपी गिरफ्तार

सम्भल (उत्तर प्रदेश), 4 जुलाई सम्भल नगर में देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले कागज में चिकन रखकर बेचने के आरोप में एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल में देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों में चिकन रखकर बेच रहा था।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार देर रात तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 'अ' (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मिश्रा ने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news