ताजा खबर

पूर्व सीएस की बेटी से 2.97 ठगने वाला आर्मी अफसर हरियाणा से गिरफ्तार
04-Jul-2022 5:00 PM
पूर्व सीएस की बेटी से 2.97 ठगने वाला आर्मी अफसर हरियाणा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  4 जुलाई । 
आर्मी अफसर बनकर पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की बेटी डॉ। अदिति सिंह को ठगने वाले हरियाणा के तालिम हुसैन को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसने  देश भर में लाखों रूपए की ठगी  की है।आरोपी ने अदिति से 2,94,470/-रूपये की ठगी की थी।

 पुलिस ने बताया कि आरोपी है मूलत: नूॅह (हरियाणा) का निवासी है।और  ठगी के लिए उपयोग किया गया मोबाईल नंबर है फर्जी एवं खाते के पते है अन्य स्थानों के। उसके  कब्जे से घटना से संबंधित क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड  जब्त किया गया है।रायपुर पुलिस  अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर आरोपी के संबंध में जानकारी साझा की जा रही है।

प्रार्थिया डॉ. अदिती सिंह  के साथ यह ठगी 11 जून को हुई थी। अदिति के मोबाईल फोन पर  नंबर 9609488363 से फोन  कर स्वयं को सी.आई.एस.एफ. से परमील कुमार होना बताया था।
उसके बाद मोबाईल फोन पर परमील कुमार के सुपीरियर मोबाईल नंबर 9718768744 के धारक संतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने 15 जवान का स्कीन चेकअप कराने हेतु भेजना चाहता हूं कहकर चेक-अप का फीस ऑनलाईन ट्रांसफर करने की बात कही। और  फोन पे के जरिए2,94,470/-रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त हुआ।

इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में  धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद ए.सी.सी.यू. एवं  थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उनसे संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंतत: आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को हरियाणा के नूॅह में लोकेट किया गया।

ए.सी.सी.यू एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम  द्वारा नॅूह (हरियाणा) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। हरियाणा के नूह में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी तालिम हुसैन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी तालिम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में आर्मी वाला बनकर अलग - अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से ठगी की घटना हेतु प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news